दिनेशपुर: 45 दिन बाद फिर लौटी बाजार की रौनक, जानकारी न होने से कम संख्या में पहुंचे लोग

दिनेशपुर: 45 दिन बाद फिर लौटी बाजार की रौनक, जानकारी न होने से कम संख्या में पहुंचे लोग

दिनेशपुर, अमृत विचार। 45 दिन बाद बाजार खुलने से व्यापारियों के चेहरे खिल उठे। नगर के साथ ही काली नगर व चक्की मोड़ बाजार में दुकानें खुलीं। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में बाजार खुलने की जानकारी न होने से यहां बाजार में कम ही लोग दिखाई दिए। होटल व ढाबे वालों को फिलहाल अभी राहत न …

दिनेशपुर, अमृत विचार। 45 दिन बाद बाजार खुलने से व्यापारियों के चेहरे खिल उठे। नगर के साथ ही काली नगर व चक्की मोड़ बाजार में दुकानें खुलीं। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में बाजार खुलने की जानकारी न होने से यहां बाजार में कम ही लोग दिखाई दिए। होटल व ढाबे वालों को फिलहाल अभी राहत न मिलने से उन्होंने होम डिलीवरी का कार्य ही जारी रखार। सुबह आठ बजे से शाम पांच तक प्रतिष्ठान खुलने की अनुमति प्रशासन की ओर से दी गई।

देवभूमि नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश नारंग ने शासन व प्रशासन द्वारा लिए निर्णयों का स्वागत किया। उन्होंने व्यापारियों से नियमों का पालन करते हुए प्रतिष्ठान खोलने व बंद करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा 11 व 14 जून को भी इसी तरह प्रतिष्ठान खुलेंगे। नगर से जुड़े लगभग एक दर्जन ग्राम सभाओं के ग्रामीणों को इसकी सूचना न होने पर बाजार में चहल पहल कम देखी गई। किसानों ने कृषि यंत्रों की दुकान खुलने पर यंत्रों की मरम्मत का कार्य कराया।

इधर, फास्ट फूड की दुकानों की अनुमति न होने पर फड़ व ठेले पर कारोबार करने वाले व्यापारियों में मायूसी छाई रही। प्रतिष्ठान खोलने पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी संजय कुमार व थाना अध्यक्ष अशोक कुमार बाजार में व्यापारियों से उचित दूरी रखने, भीड़ भाड़ न करने का अनुरोध करते देखे गए। उन्होंने चेतावनी दी किसी भी प्रतिष्ठान में उचित दूरी नहीं पाई गई तो उस व्यापारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी।

ताजा समाचार