अमरोहा : विकास कार्य नहीं कराने से आक्रोशित ग्रामीणों ने की बैठक

अमरोहा : विकास कार्य नहीं कराने से आक्रोशित ग्रामीणों ने की बैठक

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। 15 वर्षों से किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा गांव में कोई भी विकास कार्य न कराने से नाराज ग्रामीणों ने बैठक कर चेतावनी देते हुए कहा अगर दो माह के अंदर गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ तो राजनीतिक दलों के गांव में घुसने पर रोक एवं चुनाव बहिष्कार किया जायेगा। …

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। 15 वर्षों से किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा गांव में कोई भी विकास कार्य न कराने से नाराज ग्रामीणों ने बैठक कर चेतावनी देते हुए कहा अगर दो माह के अंदर गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ तो राजनीतिक दलों के गांव में घुसने पर रोक एवं चुनाव बहिष्कार किया जायेगा।

मंगलवार की देर रात्रि तहसील हसनपुर क्षेत्र के गांव सहेलिया में भारतीय किसान संघ की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गांव में पिछले 15 सालों से राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई विकास कार्य न कराये जाने का मुद्दा छाया रहा। ग्रामवासियो ने कहा कि बहुत बार बड़ी संख्या में जाकर आग्रह करने के बाद भी माननीयो द्वारा सिर्फ आस्वासन ही मिला है।

प्रमुख समस्या गाँव रजोंहा से गाँव देहरा मिलक को जोड़ने वाले मार्ग पर ग्राम सबदलपुर सुमाली से सहेलिया के पास तक के कच्चे एवं गहरे गड्ढे वाले मार्ग की है। क्षेत्र के एक बहुत बड़े भाग को जोड़ने वाला यह मार्ग वर्षा होने पर आवागमन के लिए लगभग बंद हो जाता है। इसके निर्माण की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा भी विभिन्न अवसरों पर उठायी जाती रही है।सहेलिया गांव की आबादी के बीच भी कोई सी सी रोड आदि का भी निर्माण विधायक, सांसद आदि किसी जनप्रतिनिधि द्वारा नही कराया गया है।

जिससे नाराज ग्रामीणों ने दो माह के अंदर कोई विकास कार्य शुरू न किये जाने की स्थिति में राजनीतिक दलों का गांव आने पर विरोध या चुनाव बहिस्कार का निर्णय लिया है। ग्राम सहेलियां नोगामा विधानसभा क्षेत्र का ग्राम है।बैठक में उपस्थित जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने उपस्थित ग्रामवासियो को ज्ञापन आदि के माध्यम से उच्च लेविल पर भिजवाने का भरोसा दिलाया।समाधान न होने तक क्षेत्रवासियों के साथ आंदोलन आदि में सहयोग का भी भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर महीपाल सिंह,सुखदेब शर्मा,सतेंद्र सिंह, बीनू कुमार,बलवीर सिंह,छत्रपाल सिंह,रमेश आचार्य,रबिन्द्र सिंह, कोशिन्द्र सिंह,रोहित सिंह ग्राम प्रधान,राजेन्द्र सिंह,थान सिंह, नेमपाल सिंह आदि बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।