देवरिया: औचक निरीक्षण में अधिकारी मिले गैरहाजिर, होगी वेतन की कटौती

देवरिया: औचक निरीक्षण में अधिकारी मिले गैरहाजिर, होगी वेतन की कटौती

देवरिया। औचक निरीक्षण में खंड विकास अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों को तैनाती स्थल पर रात में अनुपस्थित पाये जाने पर करीब एक दर्जन अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के आदेश पर मंगलवार की देर शाम अधिकारियों के तैनाती स्थल पर रात्रि निवास की …

देवरिया। औचक निरीक्षण में खंड विकास अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों को तैनाती स्थल पर रात में अनुपस्थित पाये जाने पर करीब एक दर्जन अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया है।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के आदेश पर मंगलवार की देर शाम अधिकारियों के तैनाती स्थल पर रात्रि निवास की वास्तविक स्थिति जानने के लिये औचक निरीक्षण कराया। जिसमें लगभग दर्जन भर अधिकारी अपने तैनाती स्थल के निवास स्थान पर रात में नहीं मिले।

जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों का 17 मई का वेतन कटौती, शासन के निर्देशों के विपरीत, मुख्यालय पर निवास न करने के लिये कारण बताओ नोटिस दिये जाने का निर्देश दिया है।

सूत्रों के अनुसार जिलाधिकारी सिंह ने सभी अधिकारियों को आगाह किया कि वे शासन के निर्देशो का पालन करें, अपने तैनाती स्थल पर ही निवास करें और बिना अनुमति लिये मुख्यालय न छोड़े।

पढ़ें- रुद्रपुर: निरिक्षण को पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने जब पूछा …कब से झाड़ू नहीं लगी है?