संभल: शिक्षकों ने भरी हुंकार, 21 मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

संभल: शिक्षकों ने भरी हुंकार, 21 मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

संभल, अमृत विचार। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को जिले के संभल ब्लॉक, बहजोई, बनिया खेड़ा, असमोली, रजपुरा, गुन्नौर, जुनावई और पंवासा ब्लॉक परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। संघ के ब्लॉक अध्यक्षों के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एबीआरसी को सौंपा। संघ के पदाधिकारियों की मांग कि की पुरानी पेंशन …

संभल, अमृत विचार। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को जिले के संभल ब्लॉक, बहजोई, बनिया खेड़ा, असमोली, रजपुरा, गुन्नौर, जुनावई और पंवासा ब्लॉक परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। संघ के ब्लॉक अध्यक्षों के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एबीआरसी को सौंपा।

संघ के पदाधिकारियों की मांग कि की पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा, एसीपी, उपार्जित अवकाश और द्वितीय शनिवार अवकाश अनुमन्य किया जाए। छात्रों के बैठने के लिए फर्नीचर, बिजली, पंखे, पानी का शुद्व और विद्यालय की चारदीवारी की जाए। हर कक्षा पर शिक्षक, हर विद्यालय में प्रधानाध्यापक, लिपिक, सफाई कर्मचारी और चौकीदार की नियुक्ति की जाए।

शिक्षकों के जनपदीय व अंतर्जनपदीय स्थानांतरण किए जाए। शिक्षकों की पदोन्नति की जाए। ऑनलाइन कार्य के नाम पर शिक्षकों का शोषण बंद किया जाए। न्यूनतम मूल वेतन 17140 से लेकर 18150 किया जाए। सेवानिवृत्त शिक्षकों व पेंशनर्स की समस्याओं का निराकरण किया जाए। सभी शिक्षा मित्र, अनुदेशक, विशेष शिक्षक व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के शिक्षकों को स्थाई शिक्षक बनाया जाए।

रसोइयों को स्थाई करते हुए प्रतिमाह 10 हजार मानदेय दिया जाए। आंगनबाड़ी सहायिका को 10 हजार और आंगनबाड़ी कार्यकत्री को 15 हजार रुपए प्रति माह दिया जाए। सामूहिक बीमा की राशि 10 लाख रुपए की जाए। वार्षिक प्रविष्टि का शासनादेश वापस लिया जाए। उत्तरप्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक 2021 वापस लिया जाए। मृतक शिक्षकों के परिवारों को ग्रेच्युटी का भुगतान किया जाए।

मृत शिक्षकों के आश्रितों को टीईटी से मुक्ति दी जाए। मृत शिक्षकों के आश्रितों को लिपिक के अधिसंख्या पदों पर नियुक्ति दी जाए। कोरोना महामारी और पंचायत निर्वाचन के दौरान मृत शिक्षक, शिक्षा मित्र व अनुदेशकों के परिजनों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए। मृत शिक्षा मित्र, अनुदेशक और विशेष शिक्षक के आश्रित को नौकरी की मांग की।

इस दौरान मिंजार उल्ला, अरविंद कुमार, शान रजा खान, मुकेश कुमार, लइक अहमद, सत्यपाल सिंह, अलका गौतम, सतीश चंद्र शर्मा, सूरज सिंह, मीना बेगम, अवनीश त्यागी, रविंद्र अरोरा, अजीत राघव, विनोद कुमार, संजीव गोयल, सतीश यादव, अतुल शंकर, चौधरी विकास गोयल, भानु प्रकाश, राम मोहन, सुमित कुमार, राजकुमार रस्तोगी, हेमंत कुमार, गीतांजलि, बंदना, प्रेमपाल सिंह, मुनीष कुमार, पदम सिंह, शैलेश सिंह, जसपाल सिंह, मो. जुबेर संभली, अशोक यादव, अंजीब कुमार, दीपक गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

बरेली: facebook पर युवती से दोस्ती...फिर गायब हो गया दो बच्चों का पिता, दर-दर भटक रही पत्नी
सीतापुर: 4 दिन से लापता महंत का टुकड़ों में कटा बोरे में भरा मिला शव, हरदोई से परिक्रमा मेले में आये थे महंत
बदायूं: सेवानिवृत्त सीओ के खिलाफ कुर्की वारंट जारी, इंस्पेक्टर-दरोगा का वेतन रोकने का आदेश...जानिए मामला
प्रयागराज: हाउस टैक्स वसूलने पहुंचे अधिकारी, तो व्यापारी ने छत से कूदने की दी धमकी
'जब कानून अपना काम शुरू करता है, तो कुछ लोग सड़कों पर उतर आते हैं', उपराष्ट्रपति धनखड़ का विपक्ष पर निशाना
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार की मौत के बाद शुरू हुई वोट बैंक की राजनीति, सपा, बसपा और कांग्रेस मुसलमानों को साधने में जुटी, हिंदू वोट सहेज रही भाजपा