दिल्ली HC ने सलमान खुर्शीद की किताब बैन करने वाली याचिका को किया खारिज

दिल्ली HC ने सलमान खुर्शीद की किताब बैन करने वाली याचिका को किया खारिज

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या : नेशनहुड इन आवर टाइम्स’ के प्रकाशन, प्रसार और बिक्री पर रोक लगाने का अनुरोध करने वाली याचिका गुरुवार को खारिज करते हुए कहा कि वह क्या कर सकता है अगर लोग ‘इतना संवेदनशील महसूस’ कर रहे हैं। अदालत, वकील …

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या : नेशनहुड इन आवर टाइम्स’ के प्रकाशन, प्रसार और बिक्री पर रोक लगाने का अनुरोध करने वाली याचिका गुरुवार को खारिज करते हुए कहा कि वह क्या कर सकता है अगर लोग ‘इतना संवेदनशील महसूस’ कर रहे हैं।

अदालत, वकील विनीत जिंदल की याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें दावा किया गया है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री की किताब ‘दूसरों की आस्था को चोट पहुंचाती है’ क्योंकि इसमें हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हराम जैसे कट्टरपंथी समूहों से की गयी है। न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने कहा कि लोगों से कहिए कि किताब नहीं खरीदे या नहीं पढ़ें।

लोगों को बताइए कि यह खराब तरीके से लिखी है, कुछ बेहतर पढ़िए। याचिकाकर्ता के वकील ने दावा किया कि यह किताब सार्वजनिक शांति भंग कर सकती है और शांति बनाए रखना सभी लोगों का कर्तव्य है। अदालत ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि अगर लोग इतना संवेदनशील महसूस कर रहे हैं तो हम क्या कर सकते हैं।

यहां एक अतिरिक्त दीवानी न्यायाधीश ने 17 नवंबर को, खुर्शीद की पुस्तक के प्रकाशन, प्रसार और बिक्री पर रोक लगाने के लिए हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता द्वारा दायर एक वाद पर तत्काल कोई निर्देश जारी करने से इंकार कर दिया था। अदालत ने कहा था कि लेखक और प्रकाशक को किताब लिखने तथा प्रकाशित करने का अधिकार है।

यह भी पढ़े-

नौसेना प्रमुख बोले- चीन से पाकिस्तान को सैन्य उपकरण हो रहे हैं निर्यात, इससे सुरक्षा आयामों पर पड़ेगा असर

ताजा समाचार

बरेली: PM मोदी के रोड शो को लेकर भाजपाइयों ने परखी व्यवस्था, पुलिस अधिकारी रहे मौजूद
गोंडा: कमीशन के चक्कर में हर बार बदल दी जाती हैं किताबें, हजार की किताब चार हजार में खरीदने को विवश अभिभावक
Kanpur: भाजपा से रमेश अवस्थी और कांग्रेस से आलोक मिश्र ने किया नामांकन; घंटों परेशान हुए लोग
बरेली: डायरिया के चपेट में लगातार आ रहे बच्चे, जिला अस्पताल में भर्ती हुए 18 मरीज
गोंडा: निर्वाचन ड्यूटी में लगी महिला कर्मियों के बच्चों की देखभाल को बनाए गए पांच पालनघर
हल्द्वानी: 39 डिग्री सेल्सियस पारा, हल्द्वानी में चली लू...मौसम विभाग ने कहा, अभी तो ये शुरुआत है...