देहरादून: दयारा बुग्याल में बटर फेस्टिवल का आयोजन 17 को

देहरादून: दयारा बुग्याल में बटर फेस्टिवल का आयोजन 17 को

देहरादून, अमृत विचार। कोरोना काल के 2 साल बाद अगस्त महीने में रैथल के ग्रामीण दयारा बुग्याल में पारंपरिक व ऐतिहासिक बटर फेस्टिवल यानी अंढूडी उत्सव का आयोजन करने जा रहे हैं। 17 अगस्त को आयोजित होने वाले पारंपरिक उत्सव में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज बतौर मुख्य अतिथि …

देहरादून, अमृत विचार। कोरोना काल के 2 साल बाद अगस्त महीने में रैथल के ग्रामीण दयारा बुग्याल में पारंपरिक व ऐतिहासिक बटर फेस्टिवल यानी अंढूडी उत्सव का आयोजन करने जा रहे हैं।

17 अगस्त को आयोजित होने वाले पारंपरिक उत्सव में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस बार बटर फेस्टिवल में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर महोत्सव का आयोजन कर आजादी के जश्न पर दूध, मट्ठा और मक्खन से होली मनाई जाएगी। इस बार 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित दयारा बुग्याल में 15 अगस्त को तिरंगा फहराया जाएगा।

गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि 28 वर्ग किलोमीटर में फैले इस बुग्याल में रैथल के ग्रामीणों द्वारा सदियों से भाद्रपद माह की संक्रांति दूध, मक्खन, मट्ठा की होली खेलकर मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि प्रकृति का आभार जताने के लिए आयोजित किये जाने वाले इस फेस्टिवल को दयारा पर्यटन उत्सव समिति और ग्राम पंचायत बीते कई वर्षों से मनाती आ रही है। देश-विदेश के पर्यटक इस अनूठे उत्सव का हिस्सा बनते आ रहे हैं।