अपने खेल को बेहतर समझकर दबाव का सामना आसानी से कर पा रहा हूं : डेविड मिलर

अपने खेल को बेहतर समझकर दबाव का सामना आसानी से कर पा रहा हूं : डेविड मिलर

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने कहा कि खेल को लेकर उनके तेवर एक दशक पहले जैसे ही हैं लेकिन अपने खेल को बेहतर समझकर वह अब दबाव का सामना आसानी से कर पा रहे हैं। अपने पहले ही सत्र में आईपीएल खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस के लिये 481 रन बनाने …

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने कहा कि खेल को लेकर उनके तेवर एक दशक पहले जैसे ही हैं लेकिन अपने खेल को बेहतर समझकर वह अब दबाव का सामना आसानी से कर पा रहे हैं। अपने पहले ही सत्र में आईपीएल खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस के लिये 481 रन बनाने वाले मिलर ने कम से कम चार मैचों में फिनिशर की भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा ,‘‘ आईपीएल शुरू होने से पहले मेरा लक्ष्य अधिक रन बनाना और जीत में फिनिशर की भूमिका निभाना था। मध्यक्रम में उतरने पर आप ऐसा ही सोचते हैं और मुझे खुशी है कि मैं यह कर सका।’’ मिलर ने कहा ,‘‘ मैं यह नहीं कहूंगा कि मैंने कुछ अलग किया है । मैं लंबे समय से खेल रहा हूं और समय के साथ हर कोई परिपक्व होता है। मैं अब अपने खेल को बेहतर समझता हूं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अभी भी नर्वस होता हूं और नकारात्मक सोचने लगता हूं लेकिन अब दबाव का सामना बखूबी कर पाता हूं । अपने खेल को बेहतर समझने से ही मदद मिली।’’ दक्षिण अफ्रीका के लिये 95 टी20 मैच खेल चुके मिलर का मानना है कि चेंज रूम में वह ठहराव लाते हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं चेंज रूम में वह ठहराव लेकर आता हूं । युवा खिलाड़ियों की मदद की कोशिश करता हूं और खुद भी बेहतर करने का प्रयास रहता है। युवाओं से सीखता भी हूं ।’’

उन्होंने कहा कि आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद उन पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है। उन्होंने कहा ,‘‘ कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है। हर अंतरराष्ट्रीय मैच में दबाव होता है। मैं इसे उस तरह से नहीं देखता। अनुभव के साथ दबाव का बखूबी सामना कर रहा हूं । मालदीव में दो दिन के ब्रेक से तरोताजा होने में काफी मदद मिली।’’

ये भी पढ़ें : ICC Women ODI Rankings : महिला वनडे रैंकिंग में मिताली राज 7वें और स्मृति मंधाना 9वें नंबर पर बरकरार

ताजा समाचार

बिहार में हो गया महागठबंधन में सीटों का बंटवारा, RJD 26 तो कांग्रेस नौ सीटों पर लड़ेगी चुनाव 
Kanpur: 22 साल के पोते ने 80 वर्षीय दादी को बनाया हवस का शिकार…मारपीट कर दांत भी तोड़ा, आरोपी गिरफ्तार
अखिलेश यादव आस्तीन के सांपों को पहचानें, सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में हो मुख्तार अंसारी की मौत के मामले की जांच : डॉ. एसटी हसन
मुख्तार की मौत के बाद प्रयागराज में हाईअलर्ट, जुमे की नमाज पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
लखीमपुर खीरी: 10 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पीलीभीत का युवक गिरफ्तार
Kanpur: कुएं में गिरा गोवंश…लोगों ने दी सूचना, पुलिस व फायर बिग्रेड के जवान निकालने के प्रयास में जुटे