हल्द्वानी: बहू को घर से निकाला, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

हल्द्वानी: बहू को घर से निकाला, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

हल्द्वानी, अमृत विचार। दहेज के लिए ससुरालियों ने बहू को घर से निकाल लिया। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। लाइन नंबर 5 आजाद नगर निवासी आलिया युसूफ पुत्री मो. युसूफ ने बताया कि उसका विवाह 3 फरवरी 2019 को मोहल्ला अली खां काशीपुर निवासी मैराज …

हल्द्वानी, अमृत विचार। दहेज के लिए ससुरालियों ने बहू को घर से निकाल लिया। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

लाइन नंबर 5 आजाद नगर निवासी आलिया युसूफ पुत्री मो. युसूफ ने बताया कि उसका विवाह 3 फरवरी 2019 को मोहल्ला अली खां काशीपुर निवासी मैराज हुसैन पुत्र स्व. मो. यूनुस से हुआ था। शादी बाद कुछ दिन के लिए मायके आई तो ससुराल से उसे कोई लेने नहीं आया। एक महीना गुजरने के बाद ससुरालियों ने गौने की रस्म का बहाना किया।

परिजनों ने दबाव बनाया तो पति आलिया को ले गया, लेकिन इसके बाद ससुरालियों की प्रताड़ना बढ़ गई। दहेज के तानों के बीच 27 अप्रैल 2019 को उसे फिर मायके पहुंचा दिया गया और 5 दिसम्बर 2019 को उसने एक बच्चे को जन्म दिया। महिला समाधान केंद्र में काउंसिलिंग के बावजूद मामला हल नहीं हुआ तो पीड़िता ने पति मैराज हुसैन, सास खुर्शीदा, ननदे फरहा, सबा व देवर सरफराज, सरताज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।