CWG 2022 : कॉमनवेल्थ गेम्स में छाए अरशद नदीम, 90.18 मीटर भाला फेंक नीरज चोपड़ा का तोड़ा रिकॉर्ड

CWG 2022 : कॉमनवेल्थ गेम्स में छाए अरशद नदीम, 90.18 मीटर भाला फेंक नीरज चोपड़ा का तोड़ा रिकॉर्ड

बर्मिंघम। इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स में पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया है। अरशद नदीम ने वह कर दिखाया है, जो ओलंपिक गोल्ड विजेता नीरज चोपड़ा भी नहीं कर सके। अरशद नदीम ने रविवार रात 90.18 मीटर जेवलिन फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। …

बर्मिंघम। इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स में पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया है। अरशद नदीम ने वह कर दिखाया है, जो ओलंपिक गोल्ड विजेता नीरज चोपड़ा भी नहीं कर सके। अरशद नदीम ने रविवार रात 90.18 मीटर जेवलिन फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। इस थ्रो के साथ अरशद नीरज चोपड़ा के ऑलटाइम बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर से 0.24 मीटर आगे निकल गए हैं।

नीरज चोपड़ा इंजरी के चलते इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाए। उनकी गैरमौजूदगी में वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स के गोल्ड जीतने की उम्मीद थी। एंडरसन पीटर्स 88.64 मीटर दूर जैवलिन थ्रो कर गोल्ड मेडल पोजीशन पर थे लेकिन, अरशद ने अपने पांचवें प्रयास में 90.18 मीटर भाला फेंका और गोल्ड जीत लिया। एंडरसन पीटर्स को सिल्वर से संतोष करना पड़ा। इस स्पर्धा का ब्रॉन्ज केन्या के येगो को मिल। उन्होंने 85.70 मीटर जैवलिन थ्रो किया।

बाबर आजम ने की अरशद की तारीफ
इस पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने भी उनकी तारीफ की। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘जिस्म टूटा हुआ था, पर हिम्मत हिमालय से भी बुलंद थी। मेरे भाई अरशद को कॉमनवेल्थ में गोल्ड जीतने पर सलाम है। बता दें कि अरशद को चोट लगी थी, उसके बावजूद उन्होंने गोल्ड जीता।

ये भी पढ़ें : CWG 2022 : गोल्ड चूकने से निराश हरमनप्रीत कौर, बताया किस टर्निंग पॉइंट से हारे मैच