CUET Result 2022: सीयूईटी में 19800 छात्रों के 100 परसेंटाइल, इन विषयों की कटऑफ जाएगी हाई

नई दिल्ली। स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए गए। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। परीक्षा के नतीजे गुरुवार रात 10 बजे घोषित होने थे, लेकिन एनटीए ने देर रात बहुत बड़ा डेटाबेस होने का हवाला देते हुए परीक्षा …

नई दिल्ली। स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए गए। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। परीक्षा के नतीजे गुरुवार रात 10 बजे घोषित होने थे, लेकिन एनटीए ने देर रात बहुत बड़ा डेटाबेस होने का हवाला देते हुए परीक्षा परिणाम घोषित करने में देरी की जानकारी दी थी।

एनटीए की वरिष्ठ निदेशक (परीक्षा) साधना पराशर ने कहा कि परीक्षा में शामिल विश्वविद्यालय योग्यता सूची तैयार करेंगे और सीयूईटी-यूजी के अंक पत्र के आधार पर छात्रों की काउंसिलिंग के बारे में निर्णय लेंगे। स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पहली बार आयोजित की गई सीयूईटी-यूजी परीक्षा जुलाई में शुरू हुई थी और 30 अगस्त को खत्म हुई थी। पंजीकरण कराने वाले करीब 60 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। पराशर ने बताया कि प्रत्येक छात्र के प्रदर्शन का मूल्यांकन इक्वी-पर्सेंटाइल पद्धति का इस्तेमाल करते हुए किया गया है। इस पद्धति के तहत एक ही विषय के लिए कई सत्रों में हुई परीक्षा में छात्रों के प्रत्येक समूह के प्रतिशत का इस्तेमाल कर हर अभ्यर्थी के सामान्य अंकों की गणना होती है।

पराशर ने कहा कि कई विषयों के लिए सीयूईटी-यूजी अलग-अलग पालियों में कराई गई। चूंकि, विभिन्न पालियों में किसी भी विषय के लिए प्रश्न पत्र अलग थे और यह भी संभव है कि विभिन्न प्रश्न पत्रों में समानता बनाए रखने के हरसंभव प्रयासों के बावजूद अलग-अलग सत्रों में इन प्रश्न पत्रों का कठिनाई का स्तर एक जैसा न हो।

उन्होंने कहा कि कुछ छात्रों ने दूसरों के अपेक्षाकृत अधिक मुश्किल प्रश्नपत्र का सामना किया होगा। अपेक्षाकृत मुश्किल प्रश्नपत्र को हल करने वाले उम्मीदवारों को उन अभ्यर्थियों के मुकाबले कम अंक मिल सकते हैं, जिन्होंने आसान प्रश्नपत्र हल किया। पराशर ने कहा कि सभी पालियों के छात्रों के अंकों की सीधे तुलना नहीं की गई है, इसलिए इस तरह की तुलना के अनुकूल बनाने के लिए सभी पालियों के अंकों को सामान्य बनाने की आवश्यकता थी।

आरंभिक योजना के अनुसार, सीयूईटी-यूजी के सभी चरण 20 अगस्त को समाप्त होने थे, लेकिन परीक्षा को आगे स्थगित कर दिया गया था। परीक्षा को उन छात्रों को समायोजित करने के लिए छह चरणों में विभाजित किया गया था, जिनकी परीक्षा कई गड़बड़ियों के कारण पुनर्निर्धारित की गई थी। सीयूईटी के लिए 14.9 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था।

इसके साथ ही यह नीट-यूजी (राष्ट्रीय प्रवेश पात्रता परीक्षा-परास्नातक) के बाद देश की सबसे बड़ी दाखिला परीक्षा बन गई है। नीट-यूजी के लिए औसतन 18 लाख छात्र पंजीकरण कराते हैं। सीयूईटी-यूजी ने जेईई-मेन को पीछे छोड़ दिया है, जिसके लिए औसतन नौ लाख पंजीकरण होते हैं।

सीयूईटी रिजल्ट में 30 विषयो में 19865 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है। इंग्लिश विषय में सबसे अधिक 8236 छात्रों ने 100 परसेंटाइल मार्क्स हासिल किए हैं। इसके बाद राजनीति विज्ञान में 2,065 स्टूडेंट्स बिजनेस स्टडीज में 1,669 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं। इसके अलावा बायोलॉजी, इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी विषयों में हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल पाए हैं। इतने अधिक स्टूडेंट्स के 100 परसेंटाइल अंक आने से संकेत मिलता है कि इन विषयों वाले कोर्सेज की कटऑफ काफी हाई जाएगी। एनटीए सीयूईटी परीक्षा के लिए 14,90,293 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 9,68,202 (60 फीसदी) ने हिस्सा लिया।

सीयूईटी रिजल्ट आने के बाद अब इसमें हिस्सा ले रहीं 90 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज सीयूईटी स्कोर के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया शुरू करेगी और मेरिट लिस्ट निकालेगी। टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक हिंदी में 875, अकाउंट्स में 422, भूगोल में 326, इतिहास में 893 और समाजशास्त्र में 261 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं।

एनटीए ने रिजल्ट के साथ-साथ फाइनल आंसर-की जारी की है। सीयूईटी यूजी रिजल्ट इसी फाइनल आंसर-की के आधार पर निकाला गया है। इसमें उम्मीदवारों को रीचेकिंग की सुविधा नहीं दी गई है। रिजल्ट के संबंध में कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।

कैसे मिलेगा अब स्टूडेंट्स को दाखिला
जो यूनिवर्सिटीज सीयूईटी स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स को दाखिला दे रही हैं, वे सभी यूनिवर्सिटी अब सीयूईटी स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करेंगी। यूनिवर्सिटी अब अपने नियमों के आधार पर काउंसलिंग की प्रक्रिया चलाएगी। सभी स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। स्टूडेंट्स को इन यूनिवर्सिटीज की काउंसलिंग व एडमिशन प्रक्रिया के लिए अलग से आवेदन करना होगा। डीयू ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्टूडेंट्स ने कोर्सेज की जो चॉइस व प्रेफरेंस भरे हैं और जो उसका सीयूईटी स्कोर आया है, यूनिवर्सिटीज उसके आधार पर रैंक लिस्ट जारी करेगी।

ये भी पढ़ें : देहरादून: अब मदरसों में भी स्मार्ट क्लास के जरिए होगी बच्चों की पढ़ाई