बुलंदशहर में बना करोड़ों का बांध हुआ धराशायी, डेढ़ साल पहले सीएम ने किया था शिलान्यास

बुलंदशहर में बना करोड़ों का बांध हुआ धराशायी, डेढ़ साल पहले सीएम ने किया था शिलान्यास

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में गंगा के पानी का बहाव इतना तेज हो गया है कि यहां बना तटबंध टूट गया है। बाध टूटने से सैकड़ों बीघा जंगल जलमग्न हो गया। बांध के टुटने से पानी का बहाव सीमावर्ती इलाकों में तेजी से बढ़ रहा है। आपको बता दें कि इस तटबंध का शिलान्यास सीएम …

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में गंगा के पानी का बहाव इतना तेज हो गया है कि यहां बना तटबंध टूट गया है। बाध टूटने से सैकड़ों बीघा जंगल जलमग्न हो गया। बांध के टुटने से पानी का बहाव सीमावर्ती इलाकों में तेजी से बढ़ रहा है। आपको बता दें कि इस तटबंध का शिलान्यास सीएम योगी ने 3 फरवरी 2021 को ऑनलाइन किया था।

तटबंध को 10 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया था। इस बंधे के 100 मीटर दूर पर महाभारत कालीन मंदिर, गोशाला और संस्कृत महाविद्यालय है। मगर बांध के टुटने से इनके डूबने का भी खतरा बढ़ गया है। आपको बता दें कि बुलंदशहर में करीब 32 गांव गंगा किनारे बसें हैं। जिन पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

पढ़ें-गुजरात में तबाही मचाने के बाद कम कमज़ोर पड़ रहा ‘ताऊ ते’, 10 की मौत

 

ताजा समाचार