अयोध्या में ECB से कंट्रोल होगा क्राइम, झटपट मिलेगी मदद, लाल बटन दबाकर सिर्फ डालना होगा मैसेज

अयोध्या में ECB से कंट्रोल होगा क्राइम, झटपट मिलेगी मदद, लाल बटन दबाकर सिर्फ डालना होगा मैसेज

अयोध्या। रामनगरी धीरे-धीरे हाईटेक होती जा रही है। इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमस) युक्त चौराहों व तिराहों पर अब न सिर्फ ट्रैफिक कंट्रोल होगा, बल्कि क्राइम पर भी लगाम लग जाएगी। इसके लिए इमरजेंसी कॉल बॉक्स (ECB) लगाया गया है। समस्याग्रस्त लोगों को ईसीबी में लाल बटन दबाकर सिर्फ मैसेज डालना होगा। उसके बाद कंट्रोल …

अयोध्या। रामनगरी धीरे-धीरे हाईटेक होती जा रही है। इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमस) युक्त चौराहों व तिराहों पर अब न सिर्फ ट्रैफिक कंट्रोल होगा, बल्कि क्राइम पर भी लगाम लग जाएगी। इसके लिए इमरजेंसी कॉल बॉक्स (ECB) लगाया गया है। समस्याग्रस्त लोगों को ईसीबी में लाल बटन दबाकर सिर्फ मैसेज डालना होगा। उसके बाद कंट्रोल रूम में 24 घंटे बैठे कर्मी व पुलिस तुरंत समाधान करेंगे।

शहरवासियों को ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने टेक्नोसेस सिक्योरिटी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को शहर में 22 स्थानों को आईटीएमएस युक्त करने का जिम्मा सौंपा था, जिसमें से 18 स्थानों पर काम शुरू हो गया है, जबकि चार जगहों पर काम चल रहा है। 18 में से 13 चौराहों व 5 तिराहों को आईटीएमएस युक्त कर दिया गया है। इस पर निगरानी रखने के लिए अमानीगंज में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से 24 घंटे नजर रखी जा रही है।

इन आईटीएमएस चौराहों व तिराहों पर ईसीबी भी लगा है। यह एक बॉक्सनुमा है, जिसमें लाल रंग की बटन के साथ माइक भी लगा है। अगर आईटीएमएस स्थानों पर किसी के साथ कोई वारदात हो जाए या फिर किसी को एंबुलेंस की मदद चाहिए तो वह तुरंत ईसीबी के पास जाकर बटन दबाकर मैसेज डाल सकता है। इसके तुरंत बाद ही वह मैसेज अमानीगंज स्थित आईटीएमएस के कंट्रोल रूम में पहुंच जाएगा, जहां मौजूद पुलिस की टीमें व कर्मी मदद तत्काल प्रभाव से मदद करेंगे।

चोरी, छिनैती, मारपीट, महिलाओं व बच्चों के साथ बदतमीजी पर भी इसके माध्यम से पुलिस को तत्काल सूचित किया जा सकता है। कंट्रोल रूम में बैठी पुलिस तुरंत आरोपी को कैमरे के जरिए कैप्चर कर कार्रवाई करेगी। अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि आईटीएमएस युक्त चौराहों व तिराहों पर यह सुविधाएं आम जन को मिलेंगी। क्राइम पर काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकेगा।

वाई-फाई से भी जुड़ेगी रामनगरी

रामनगरी के कुछ चुनिंदा स्थानों को वाई-फाई से जोड़ने का भी निर्देश दिया गया है। अभी तक चार स्थानों को चिह्नित किया गया है, जिसमें अयोध्या हनुमानगढ़ी, पौराणिक स्थल गुप्तारघाट, नयाघाट व अयोध्या रेलवे स्टेशन शामिल हैं। क्योंकि इन्हीं स्थानों पर पर्यटकों का हुजूम उमड़ता है। टेक्नोसिस सिक्योरिटी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को जिम्मा सौंपा गया है।

वीएमएस पर अयोध्या विकास की गाथा

कंपनी ने कई चौराहों पर वैरिएबल मैसेज साइन बोर्ड (वीएमएस) भी लगाया है। इस इलेक्ट्रानिक बोर्ड पर हर समय अयोध्या में मंदिर निर्माण की गतिविधियों व अन्य जनरल अवेयरनेस के मैसेज भी चलाए जा रहे हैं। अवेयरनेस मैसेज में कोरोना प्रोटोकॉल व ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए मैसेज भी चलाया जाता है।

यह भी पढ़ें:-मथुरा में आनंद उत्सव की मची धूम, नई नवेली दुल्हन की तरह सजाया गया बांके बिहारी मंदिर