रामपुर: भारतीय खाद्य निगम के तत्वावधान में हो रही क्रिकेट, शतरंज और बैडमिंटन प्रतियोगिता

रामपुर: भारतीय खाद्य निगम के तत्वावधान में हो रही क्रिकेट, शतरंज और बैडमिंटन प्रतियोगिता

रामपुर,अमृत विचार। शहीदे आजम स्पोर्ट्स स्टेडियम पर भारतीय खाद्य निगम मुरादाबाद मण्डल के तत्वावधान में हो रही अंतर जनपदीय क्रिकेट, शतरंज और बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुरादाबाद इलेवन ने बुलंदशहर इलेवन को दो विकेट 67 रन से शिकस्त दी। टॉस जीतकर मुरादाबाद के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और कप्तान का …

रामपुर,अमृत विचार। शहीदे आजम स्पोर्ट्स स्टेडियम पर भारतीय खाद्य निगम मुरादाबाद मण्डल के तत्वावधान में हो रही अंतर जनपदीय क्रिकेट, शतरंज और बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुरादाबाद इलेवन ने बुलंदशहर इलेवन को दो विकेट 67 रन से शिकस्त दी। टॉस जीतकर मुरादाबाद के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और कप्तान का फैसला टीम के लिए लाभदायक रहा।

शतरंज में बुलंदशहर के पंकज दास विजेता रहे अलीगढ़ के पवन कुमार उप विजेता रहे। जबकि,टेबल टेनिस में बुलंदशहर के भूपेन्द्र सिंह विजेता और राहुल उप विजेता रहे। भारतीय खाद्य निगम मुरादाबाद मंडल के तत्वावधान में रविवार को हुए क्रिकेट मैच में मुरादाबाद इलेवन के कप्तान ने टॉस जीता और ओपनिंग के लिए रोहन चौधरी और नितिन डागर पिच पर आए। पहले ही ओवर में नितिन को विनय ने बोल्ड कर दिया।

इसके बाद प्रभात ने 28, अतुल ने 25, वरुण प्रधान ने 31 और अविनाश यादव ने 24 रन बनाए। बुलंदशहर की शुरुआत बहुत खराब रही एक के बाद एक विकेट गिरते गए। कोई बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सका। जल्दी-जल्दी दो विकेट गिर गए और 12 ओवर में 56 रन ही बन पाए। इसके बाद भूपेंद्र ने पारी को संभाला और 24 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

बुलंदशहर इलेवन के 18 ओवर में आठ विकेट के 98 रन बने इसके बाद के बल्लेबाज भी ज्यादा रन नहीं बना सके। बुलंदशहर की पूरी टीम 20 ओवर में 101 रन बनाकर ढेर हो गई। और मुरादाबाद इलेवन ने मैच जीत लिया। इस अवसर पर आयोजक इमरान उर रहमान खं, जकी उर रहमान खां, राजू, दाऊद और शादाब, नाजिम, शहजाद आदि मौजूद रहे। विजेता खिलाड़ियों को जिला क्रीड़ा अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया।

शतरंज में बुलंदशहर के पंकज की ढाई घर की चाल पर अलीगढ़ के पवन कुमार शिकस्त खा गए। जबकि, टेबिल टेनिस में अलीगढ़ के राहुल और बुलंदशहर के भूपेंद्र सिंह के बीच खेला गया। जिसमें बुलंदशहर के भूपेंद्र सिंह विजेता और अलीगढ़ के राहुल उप विजेता रहे।

 

यह भी पढ़ें-

मिट्टी की ढांग में दबी किशोरी की मौत, घर की लिसाई के लिए मिट्टी लेने गई थी युवती