COVID-19 Updates: बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 16,561 नए मामले, एक्टिव केस 1.23 लाख के पार

COVID-19 Updates: बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 16,561 नए मामले, एक्टिव केस 1.23 लाख के पार

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 (COVID-19 Updates) के 16,561 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,42,23,557 हो गई। वहीं बीते 24 घंटे में इस बीमारी से 18,053 लोग स्वस्थ भी हुए हैं और 1,23,535 एक्टिव केसेज दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे …

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 (COVID-19 Updates) के 16,561 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,42,23,557 हो गई। वहीं बीते 24 घंटे में इस बीमारी से 18,053 लोग स्वस्थ भी हुए हैं और 1,23,535 एक्टिव केसेज दर्ज किए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 49 लोगों की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,26,928 हो गई है। मौत के इन 49 मामलों में वो 10 लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने संक्रमण से हुई मौत की सूची में डाले हैं। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,23,535 हो गई है, जो कुल मामलों का 0।28 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98।53 प्रतिशत दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,541 की कमी आई है।

दिल्ली में कोरोना के मामले
राजधानी में एक बार फिर कोरोना के केसे भयावह रूप लेता दिख रहा है। दिल्ली में 11 अगस्त को कोरोना मरीजों के  2,726 नए मामले दर्ज किए गए थे। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को देखें तो दिल्ली में अगस्त महीने के शुरुआती 10 दिनों में ही कोरोना पॉजिटिव मरिजों के 19,760 मामले आ चुके हैं। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन की संख्या में करीब 50 फीसदी का इज़ाफा हुआ है।

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले
वहीं, महाराष्ट्र में 11 अगस्त को कोरोना संक्रमितों के 1,877 नए मामले सामने आए हैं। नए आंकड़े के साथ ही राज्य में अबतक आए मामलों की संख्या बढ़कर 80,66,243 हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार 11 अगस्त को संक्रमण से पांच और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,48,162 हो गया

ये भी पढ़ें- शिवसेना ने किरीट सोमैया पर साधा निशाना, कहा- भाजपा की ‘वॉशिंग मशीन’ में घुसकर स्वच्छ हो गए