कोविड-19: भारत में पिछले 24 घंटों में 3 लाख 37 हजार नए केस दर्ज, Omicron के मामले 10 हजार के पार

कोविड-19: भारत में पिछले 24 घंटों में 3 लाख 37 हजार नए केस दर्ज, Omicron के मामले 10 हजार के पार

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,37,704 नये मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 3,89,03,731 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह तक के अद्यतन आंकड़ो के मुताबिक इनमें वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 10,050 मामले भी शामिल हैं। सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के …

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,37,704 नये मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 3,89,03,731 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह तक के अद्यतन आंकड़ो के मुताबिक इनमें वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 10,050 मामले भी शामिल हैं।

सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक उपचाराधीन मरीज बढ़कर 21,13,365 हो गए हैं जो पिछले 237 दिनों में सर्वाधिक हैं जबकि 488 और मरीजों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 4,88,884 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार से ओमीक्रोन के मामलों में 3.69 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

उपचाराधीन मामले संक्रमण के कुल मामलों का 5.43 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 93.31 प्रतिशत हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 17.22 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 16.65 प्रतिशत रही। आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 71.34 करोड़ नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 19,60,954 जांच पिछले 24 घंटे में की गई। मंत्रालय ने बताया कि अब तक कोविड-19 टीके की 161.16 करोड़ खुराकें दी गई हैं।

 

ताजा समाचार

Unnao: छेड़छाड़ के मामले में नाम शामिल करने का खेल...घूस लेने के आरोपी दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा
Kanpur में गो संरक्षण में लापरवाही पर अफसरों पर कार्रवाई: डीएम ने चार ब्लॉकों के बीडीओ व एडीओ का वेतन रोका, कारण बताओ नोटिस भी जारी
प्रयागराज: तलाक के मामले में परिवार न्यायालय की अधिकारिता तय करता है विवाह का स्थान- HC
संभल: अमरपति खेड़ा पहुंचे डीएम एसपी ने देखा मिट्टी का घड़ा और इंसानी हड्डियां
मुरादाबाद: गन्ने की चल रही थी छिलाई...तभी खेत में रहस्यमयी सुरंग मिलने से मचा हड़कंप 
दुखद: बरेली जंक्शन पर ड्यूटी के दौरान पड़ा हार्टअटैक, पल भर में चली गई दरोगा की जान