कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रान का बढ़ा खतरा, अब एम्स में खुलेगी नई जांच लैब

कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रान का बढ़ा खतरा,  अब एम्स में खुलेगी नई जांच लैब

रायबरेली। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए आरटीपीसीआर जांच को बढ़ाने की तैयारी की गई है। एम्स में रोजाना 1500 तक सैंपलों की जांच की व्यवस्था है। वहीं अन्य अस्पतालों से हर रोज तीन हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। अब एम्स में कोरोना के नए वैरिएंट की …

रायबरेली। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए आरटीपीसीआर जांच को बढ़ाने की तैयारी की गई है। एम्स में रोजाना 1500 तक सैंपलों की जांच की व्यवस्था है। वहीं अन्य अस्पतालों से हर रोज तीन हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। अब एम्स में कोरोना के नए वैरिएंट की जांच की क्षमता बढ़ने के साथ ही नई लैब को खोलने की तैयारी है।

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है। फोकस्ड सैंपलिंग के साथ ही अन्य सतर्कता बढ़ा दी गई है। कोरोना की आरटीपीसीआर जांच बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। जिले में हर रोज आरटीपीसीआर जांच के लिए तीन हजार से अधिक सैंपल भरे जाते हैं। ऐसी स्थिति में अब जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए एम्स में लैब खुलने जा रही है।

पढ़ें- कोरोना के नए वेरिएंट Omicron ने बढ़ाई चिंता, कम उम्र के बच्चों में बढ़ रहे संक्रमण के मामले

स्वास्थ्य महानिदेशक ने आरटीपीसीआर जांच के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने जिले स्तर पर कोरोना की जांच के निर्देश दिए हैं।  महानिदेशक का पत्र आने के बाद एम्स में जांच की क्षमता को बढ़ाने के साथ ही जिले में कोरोना की आरटीपीसीआर जांच के लिए लैब खोलने की कवायद शुरू की गई है। शासन से निर्देश मिलते ही जल्द ही काम शुरू हो सकता है।

जिले में अब तक भरे गए सैंपल 14,28,166

अब तक कुल निगेटिव आई रिपोर्ट 14,05,996

अब तक कुल पॉजिटिव मिले केस 17,062

अब तक रिकवर हो चुके मरीज 16,714

अब तक कोरोना से मौत 347

वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 02

सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य महानिदेशक ने जिले स्तर पर आरटीपीसीआर जांच की सुविधा के निर्देश दिए हैं। जिले के एम्स में यह जांच पहले से हो रही है। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है। एम्स के लैब की क्षमता बढ़ाने के साथ ही नए लैब के संबंध में निर्देश मिलते ही आगे की प्रक्रिया पूरी होगी।