विवादों में आई फिल्म ‘आदिपुरुष’, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस किरदार पर दिया बड़ा बयान

विवादों में आई फिल्म ‘आदिपुरुष’, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस किरदार पर दिया बड़ा बयान

लखनऊ, अमृत विचार। फिल्म ‘आदिपुरुष’ विवादों में घिरती जा रही है। इसमें किरदार और कहानी को लेकर देश में कई इलाकों से विरोधी बयान आ रहे हैं। इसी कड़ी में फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे अभिनेता सैफ अली खान के लुक को लेकर चल रहे विवाद के बीच डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने …

लखनऊ, अमृत विचार। फिल्म ‘आदिपुरुष’ विवादों में घिरती जा रही है। इसमें किरदार और कहानी को लेकर देश में कई इलाकों से विरोधी बयान आ रहे हैं। इसी कड़ी में फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे अभिनेता सैफ अली खान के लुक को लेकर चल रहे विवाद के बीच डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर किसी भी व्यक्ति को हमला करने या बदलाव करने की इजाजत नहीं है। हम आदिकाल से इसी प्रकार से रहकर भारतीय संस्कृति का पूरी दुनिया में पताका फहरा रहे हैं। कृपया हमारे सनातन धर्म पर उंगली ना उठाएं।

फ़िल्म में सैफ अली खान के लुक पर हो रहे विवाद पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि सब लोग समझते हैं कि कोई इस पर बात नहीं करेगा ,लेकिन अब हम लोग सतर्क हैं, हमारा संत समाज सतर्क है। इस प्रकार की जो कुत्सित मानसिकता के लोग हैं उन्हें कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता।

ये भी पढ़ें-मनी लॉन्ड्रिंग मामला: 11 महीने से जेल में बंद अनिल देशमुख को बड़ी राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी जमानत