जांच एजेंसी विपक्षी दलों को बर्बाद करने के लिए बीजेपी की औजार बन चुकी है: कांग्रेस

जांच एजेंसी विपक्षी दलों को बर्बाद करने के लिए बीजेपी की औजार बन चुकी है: कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विपक्षी दलों को प्रताड़ित करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दुरुपयोग कर रही है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने यह दावा भी किया कि यह जांच एजेंसी विपक्षी दलों को बर्बाद करने के लिए भाजपा सरकार का औजार बन …

नई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विपक्षी दलों को प्रताड़ित करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दुरुपयोग कर रही है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने यह दावा भी किया कि यह जांच एजेंसी विपक्षी दलों को बर्बाद करने के लिए भाजपा सरकार का औजार बन चुकी है।

उन्होंने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब ईडी ने मंगलवार को ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से जुड़े कई स्थानों पर छापेमारी की थी। इस विषय को लेकर कांग्रेस सदस्यों ने बुधवार को लोकसभा में भारी हंगामा किया। चौधरी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘सत्ताधारी दल हमें ईडी का विषय सदन में नहीं उठाने दे रहा है। सरकार इस बात से क्यों डरी हुई है कि हम संसद में अपनी बात रखें।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘आज आजादी की लड़ाई की आवाज रहे ‘नेशनल हेराल्ड’ की छवि खराब करने का प्रयास हो रहा है। ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है और हमारे खिलाफ साजिश रची गई है।’’ चौधरी ने कहा, ‘‘कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को प्रताड़ित किया जा रहा है और राज्यों में विपक्ष की सरकारों को ईडी का दुरुपयोग करके अस्थिर किया जा रहा है।’’

ये भी पढ़ें- जहांगीरपुरी हिंसा: दिल्ली पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

ताजा समाचार

बरेली: गोकशी करने के दौरान मांस छोड़कर तस्कर हुए फरार, चार लोगों पर FIR 
मुख्तार अंसारी को पहले ही दिख गई थी अपनी मौत, बाराबंकी कोर्ट में दिया था प्रार्थनापत्र, जेल में धीमा जहर देने की कही थी बात
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया, लगातार दूसरी जीत की दर्ज
मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, छावनी में तब्दील जिला, मऊ और गाजीपुर में भी अलर्ट
बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत, मेडिकल कालेज ने की पुष्टी
बरेली: सी-विजिल एप पर करें आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत, 100 मिनट के अंदर होगी कार्रवाई