कांग्रेस ने कभी नहीं की जाति धर्म की राजनीति: हार्दिक पटेल

कांग्रेस ने कभी नहीं की जाति धर्म की राजनीति: हार्दिक पटेल

जौनपुर। गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा जाति और धर्म से ऊपर उठ कर राजनीति करने में विश्वास करती आई है और मौजूदा समय में भी सत्ता सुख के लिए अपने विचारों से सौदा नहीं करती है। हार्दिक पटेल ने जौनपुर विधानसभा क्षेत्र के मिर्चापुर गांव में पार्टी प्रत्याशी …

जौनपुर। गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा जाति और धर्म से ऊपर उठ कर राजनीति करने में विश्वास करती आई है और मौजूदा समय में भी सत्ता सुख के लिए अपने विचारों से सौदा नहीं करती है।

हार्दिक पटेल ने जौनपुर विधानसभा क्षेत्र के मिर्चापुर गांव में पार्टी प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक नदीम जावेद के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा सरकार के झूठे बयानबाजी और बहकावे में इस बार सदर विधानसभा क्षेत्र की जनता आने वाली नहीं है।

उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोग तो मंत्री होने के बाद सिर्फ अपना विकास करने में ही पूरा कार्यकाल बिता दिये। सचुनाव के समय आगामी योजनाओं के बारे में सपना दिखा रहे हैं लेकिन जनता जागरूक हो चुकी है उनके बहकावे में आने वाली नहीं है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार