Commonwealth Games 2022 : कॉमनवेल्थ गेम्स में आज साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया दिखाएंगे दम, जानिए 8वें दिन का शेड्यूल

Commonwealth Games 2022 : कॉमनवेल्थ गेम्स में आज साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया दिखाएंगे दम, जानिए 8वें दिन का शेड्यूल

बर्मिंघम। इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आज (5 अगस्त) आठवां दिन है। भारत ने सातवें दिन तक छह गोल्ड समेत 20 मेडल जीत लिए हैं। अब आठवें दिन साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत भारतीय रेसलर मैदान में उतरेंगे। रेसलिंग में आज ही क्वालिफाइंग और मेडल मैच होने हैं। …

बर्मिंघम। इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आज (5 अगस्त) आठवां दिन है। भारत ने सातवें दिन तक छह गोल्ड समेत 20 मेडल जीत लिए हैं। अब आठवें दिन साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत भारतीय रेसलर मैदान में उतरेंगे। रेसलिंग में आज ही क्वालिफाइंग और मेडल मैच होने हैं। भारतीय रेसलर्स को मेडल मैच के लिए क्वालिफाई करना होगा। आठवें दिन भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी।

पीवी सिंधु ने ने विमेंस सिंगल्स के राउंड-32 के मैच में मालदीव की फातिमा नबा को 21 – 4, 21 – 11 से हराया। वे प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई हैं। वह आठवें दिन राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में हुसिना कोबुगाबे के खिलाफ शाम 3:30 बजे मौदान में उतरेंगी।

आठवें दिन भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है…

एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स:
महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़: पहला दौर – हीट दो: ज्योति याराजी – दोपहर 3.06 बजे
महिला लंबी कूद क्वालीफाइंग दौर: ग्रुप ए: एंसी एदापल्ली – 4.10 बजे
महिला 200 मीटर सेमीफाइनल दो: हिमा दास – रात 12.53 बजे (शनिवार)
पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले राउंड एक : 4.19 बजे

बैडमिंटन
(भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू): महिला युगल प्री क्वार्टर फाइनल: त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद पुरुष युगल प्री क्वार्टर फाइनल: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल: पीवी सिंधू, आकर्षी कश्यप पुरुष एकल प्री क्वार्टर फाइनल : किदांबी श्रीकांत

लॉन बॉल्स:
महिला पेयर्स क्वार्टर फाइनल: भारत बनाम इंग्लैंड – दोपहर 1 बजे

स्क्वाश:
पुरुष युगल प्री क्वार्टर फाइनल : वेलावन सेंथिलकुमार और अभय सिंह- शाम 5.15 बजे
मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल: दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल- 12 बजे (शनिवार)

टेबल टेनिस:
मिश्रित युगल प्री क्वार्टर फाइनल : जी साथियान ज्ञानसेकरन और मनिका बत्रा – दोपहर दो बजे
मिश्रित युगल प्री क्वार्टर फाइनल : अचंता शरत कमल और श्रीजा अकुला- दोपहर दो बजे
महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल : श्रीजा अकुला – दोपहर 3.15 बजे
महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल : रीथ टेनिसन – दोपहर 3.15 बजे

हॉकी:
महिला सेमीफाइनल: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – रात 10.30 बजे।
कुश्ती (दोपहर 3:30 बजे शुरू):
पुरुषों की फ्रीस्टाइल 125 किग्रा: मोहित ग्रेवाल पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा: बजरंग पूनिया पुरुषों की फ्रीस्टाइल 86 किग्रा: दीपक पूनिया महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा: अंशु मलिक
महिला फ्रीस्टाइल 68 किग्रा: दिव्या काकरान महिला फ्रीस्टाइल 62 किग्रा: साक्षी मलिक

ये भी पढ़ें : CWG 2022 : रजत पदक से खुश नहीं हैं तूलिका मान, बोलीं-अगली बार पदक का रंग बदलना होगा

ताजा समाचार

दादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तो नाना थे ब्रिगेडियर, मुख्तार के रिश्ते के चाचा थे पूर्व उपराष्ट्रपति, बंटवारे में परिवार के कई सदस्य चले गये पाकिस्तान
बरेली: दो महीने में भी काम अधूरे, गर्मी में घंटों की बिजली कटौती से बुरा हाल
माफिया मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत, पूरे प्रदेश में पुलिस अलर्ट जारी
अदावत के बाद भी रेलवे स्क्रैप की ठेकेदारी में मुख्तार ने कराई थी अतीक की एंट्री, जानिए क्या थी इसकी वजह
मनरेगा: बरेली में महिलाओं को रोजगार देने में पिछड़े पांच ब्लाॅक, 23 प्रतिशत ही मिला काम
बरेली: पूर्वजों के बसाए कारोबार को नहीं होने देंगे खत्म- नगर आयुक्त