Commonwealth Games 2022 : मेडल से चूकीं भारतीय वेटलिफ्टर पूनम यादव, एक गलती पड़ गई भारी

Commonwealth Games 2022 : मेडल से चूकीं भारतीय वेटलिफ्टर पूनम यादव, एक गलती पड़ गई भारी

बर्मिंघम। इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन यानी आज भारतीय खिलाड़ियों को नौ मेडल मैचों में उतरना है। इनमें वेटलिफ्टर पूनम यादव से भी गोल्ड की उम्मीद थी, लेकिन पूनम यादव विमेंस 76KG वेट कैटेगरी में मेडल जीतने से चूक गईं। क्लीन एंड जर्क के तीन प्रयास में …

बर्मिंघम। इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन यानी आज भारतीय खिलाड़ियों को नौ मेडल मैचों में उतरना है। इनमें वेटलिफ्टर पूनम यादव से भी गोल्ड की उम्मीद थी, लेकिन पूनम यादव विमेंस 76KG वेट कैटेगरी में मेडल जीतने से चूक गईं। क्लीन एंड जर्क के तीन प्रयास में वे एक बार भी 116 KG वेट नहीं उठा पाईं।

बता दें कि स्नैच राउंड में बेस्ट 98 किग्रा भार उठाकर पूनम दूसरे नंबर पर रही थीं। मगर दूसरे यानी जर्क एंड स्नैच राउंड में पूनम के तीनों प्रयास असफल रहे। इसी राउंड के तीसरे प्रयास में पूनम ने 116 किग्रा भार उठाया था, लेकिन बजर बजने से पहले उन्होंने भार नीचे डाल दिया। इस तरह उनका यह प्रयास भी असफल माना गया। भारतीय दल ने रेफरी के फैसले को चैलेंज भी किया लेकिन गेम्स ज्यूरी ने इसे खारिज कर दिया।

पूनम ने पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में गोल्ड मेडल जीता था। तब वह 69 किग्रा इवेंट में उतरी थीं। उससे पहले 2014 कॉमनवेल्थ में पूनम ने 63 किग्रा इवेंट में ब्रॉन्ज जीता था। वह 2015 कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप में भी गोल्ड जीत चुकी हैं।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अब तक भारत के पदकवीर

  • संकेत महादेव – सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
  • गुरुराजा– ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 KG)
  • मीराबाई चानू– गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)
  • बिंदियारानी देवी– सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
  •  जेरेमी लालरिनुंगा– गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)
  • अचिंता शेउली– गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)
  • सुशीला देवी– सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG)
  •  विजय कुमार यादव– ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG)
  • हरजिंदर कौर– ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71KG)

Image

मिशन बर्मिंघम पर भारतीय पहलवान
भारतीय रेसलिंग टीम मंगलवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने के लिए बर्मिंघम के लिए रवाना हो गई। SAI ने टीम के रवानगी से पहले का फोटो पोस्ट किया है।

ये भी पढ़ें : CWG 2022 : कांस्य पदक जीतने पर हरजिंदर कौर को 40 लाख रुपये देगी पंजाब सरकार