सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सीएम योगी की पहल, शिक्षण संस्थानों में बनेगा ‘रोड सेफ्टी क्लब’

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सीएम योगी की पहल, शिक्षण संस्थानों में बनेगा ‘रोड सेफ्टी क्लब’

लखनऊ। प्रदेश के सीएम योगी ने सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में कमी लाने के लिए माध्यमिक तथा उच्च शिक्षण संस्थानों में ‘रोड सेफ्टी क्लब’ बनाने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मंत्रिपरिषद के समक्ष राजस्व संग्रह क्षेत्र के विभागों की कार्य योजना प्रस्तुतीकरण देखने के बाद …

लखनऊ। प्रदेश के सीएम योगी ने सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में कमी लाने के लिए माध्यमिक तथा उच्च शिक्षण संस्थानों में ‘रोड सेफ्टी क्लब’ बनाने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मंत्रिपरिषद के समक्ष राजस्व संग्रह क्षेत्र के विभागों की कार्य योजना प्रस्तुतीकरण देखने के बाद कहा, ”प्रदेश में सड़क दुर्घटना से मृत्यु दर में कमी के लिए व्यापक पैमाने पर काम करने की जरूरत है। इसके लिए प्रदेश में उच्च शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के सभी विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब का गठन करने की दिशा में कार्यवाही तेज करें।”

बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए हो पैनिक बटन- योगी

सीएम ने राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए पैनिक बटन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने परिवहन निगम की बसों द्वारा पार्सल या कुरियर सेवा शुरू करने के आदेश भी दिए।

गांव को मिले परिवहन सुविधा का लाभ- सीएम योगी

सीएम ने कहा कि पिछले पांच सालों में 26 हजार से अधिक गांवों को परिवहन निगम की बस सेवा से जोड़ा गया है। अब प्रयास किया जाए कि हर वह गांव जहां बस सेवा सम्भव है, को इस परिवहन सुविधा का लाभ दिलाया जा सके।

उन्होंने 2 हजार नई अनुबन्धित बसों को निगम के बेड़े में शामिल करने और पांच हजार नई बसों को शामिल करने के निर्देश भी दिए।

खनन क्षेत्र संख्या में दोगुनी वृद्धि की जाये

उन्होंने आने वाले 6 माह में प्रदेश के बुंदेलखंड और पूर्वांचल की प्रमुख नदियों की तकनीकी संस्था की मदद से खनिज का पता लगाकर (मिनिरल मैपिंग) नए खनन क्षेत्रों को जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट में शामिल करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि आगामी दो साल में प्रदेश के शेष जिलों की ”मिनरल मैपिंग” करें और उपखनिजों के खनन क्षेत्र संख्या में दोगुनी वृद्धि की जाये।

पढ़ें-सीएम योगी ने प्रदेश के जेलों को लेकर बनाया नया प्लान, भीड़ कम करने के लिए दिए यह निर्देश

ताजा समाचार

Bareilly News: यात्रियों के लिए खुशखबरी, नाथ नगरी से बुद्ध नगरी के लिए हवाई सेवा को मिली मंजूरी
Bareilly News: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की वजह से कल रहेगा रूट डायवर्जन, बदायूं रोड पर नहीं जाएंगे भारी वाहन
Bareilly News: संचारी रोग नियंत्रण अभियान में पिछड़ा जिला, प्रदेश में 60वां स्थान
Bareilly News: जिला अस्पताल में लेजर विधि से होगी आंखों की सर्जरी, मशीन मंगाने के लिए प्रस्ताव तैयार
Bareilly News: फटे और काई वाले एस्ट्रोटर्फ ट्रैक पर अभ्यास कर चोटिल हो रहे खिलाड़ी, अभी तक नहीं हो पाई मरम्मत
Bareilly News: दबंग ने दुकान पर बैठे हलवाई को मारी गोली, आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज