CM योगी ने IPS अधिकारी मुनिराज को सौंपी गाजियाबाद की जिम्मेदारी, वारदात की वजह से Law and order पर उठ रहे सवाल

CM योगी ने IPS अधिकारी मुनिराज को सौंपी गाजियाबाद की जिम्मेदारी, वारदात की वजह से Law and order पर उठ रहे सवाल

लखनऊ। गाजियाबाद के SSP पवन कुमार को सस्पेंड करने के बाद योगी सरकार ने रविवार को वरिष्ठ IPS अधिकारी मुनिराज को नया SSP बनाया है। आपको बता दें कि IPS मुनिराज आज से कार्यभार संभालेंगे। इससे पहले DIG सतर्कता लखनऊ LR कुमार को अस्थायी रूप से गाजियाबाद जिले की कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के …

लखनऊ। गाजियाबाद के SSP पवन कुमार को सस्पेंड करने के बाद योगी सरकार ने रविवार को वरिष्ठ IPS अधिकारी मुनिराज को नया SSP बनाया है। आपको बता दें कि IPS मुनिराज आज से कार्यभार संभालेंगे। इससे पहले DIG सतर्कता लखनऊ LR कुमार को अस्थायी रूप से गाजियाबाद जिले की कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के लिए नियुक्त किया गया था।

गाजियाबाद में लगातार हो रहे वारदात की वजह से यहां के Law and order पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। 28 मार्च को 25 लाख की लूट में बदमाशों के वायरल फोटो से यहां अधिकारीयों पर और सवान उठ रहा है। जिसके बाद विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा था।इसके बाद CM योगी आदित्यनाथ हरकत में आए और उन्होंने SSP पवन कुमार को सस्पेंड किया था। इसके अलावा DIG मेरठ रेंज प्रवीन कुमार को भी यहां नजर रखने के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है कि अभी CM यहां की कानून व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं।
11 दिन में 4 बड़ी वारदातें

  •  02 अप्रैल को नूरनगर में PNB की ग्रामीण शाखा में घुसकर बदमाशों ने करीब 12 लाख रुपए लूटे।
  •  28 मार्च को बदमाशों ने गोविंदपुरम सी-ब्लॉक में पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 25 लाख रुपए कैश लूटा। पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई। एक संदिग्ध आरोपी ने सीधे कोर्ट में सरेंडर किया।
  • 28 मार्च को खोड़ा में दुकान पर बैठे गौरव नामक व्यक्ति को बदमाशों ने गोली मारी।
  • 23 मार्च को राजनगर RDC में 24 कैरेट शोरूम से साढ़े दस लाख रुपए की लूट हुई।

इन घटनाओं का आज तक नहीं हुआ खुलासा

  • डासना देवी मंदिर में 10 अगस्त 2021 को बिहार से आए स्वामी नरेशानंद पर पेपर कटर से जानलेवा हमला हुआ। जिसके बाद हमला किसने किया,आज तक पता नहीं चला।
  • राजनगर एक्सटेंशन से 26 जून 2020 को बिल्डर विक्रम त्यागी का अपहरण हुआ। उनकी इनोवा मुजफ्फरनगर में मिली। विक्रम कहां गए, इस बारें में आज तक कुछ नहीं पता।
  • साहिबाबाद क्षेत्र में 27 जुलाई 2020 को एक महिला की सूटकेस में लाश मिली थी। यह महिला कौन थी, पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है।
  • अंसल कॉलोनी में 26 मई 2021 को प्रॉपर्टी कारोबारी के घर एक करोड़ रुपए की डकैती डाली गई। बदमाश आज तक पकड़े नहीं गए।

यह भी पढ़ें-Miami Open : नाओमी ओसाका को हराकर इगा स्वियातेक ने जीता मियामी ओपन महिला वर्ग का खिताब, नंबर एक रैंकिंग पर पहुंची