पिथौरागढ़: बैग और छाता पाकर खिले बच्चों के चेहरे, जताया आभार

पिथौरागढ़: बैग और छाता पाकर खिले बच्चों के चेहरे, जताया आभार

पिथौरागढ़, अमृत विचार। गुरविंदर सिंह चड्ढा फाउंडेशन की ओर से पिथौरागढ़ में जरुरतमंद बच्चों को बैग और छाता वितरित किए गए। उपहार पाकर स्कूली बच्चों के चेहरे खिल गए। उन्होंने टीम के सदस्यों का आभार जताया। देवस्थल पुस्तकालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षाविद डॉ. अशोक पंत ने कहा कि दूरदराज के जरुरतमंद …

पिथौरागढ़, अमृत विचार। गुरविंदर सिंह चड्ढा फाउंडेशन की ओर से पिथौरागढ़ में जरुरतमंद बच्चों को बैग और छाता वितरित किए गए। उपहार पाकर स्कूली बच्चों के चेहरे खिल गए। उन्होंने टीम के सदस्यों का आभार जताया।

देवस्थल पुस्तकालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षाविद डॉ. अशोक पंत ने कहा कि दूरदराज के जरुरतमंद बच्चों के लिए यह सामग्री संजीवनी का काम करेगी। उन्होंने फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की। गगनदीप चड्ढा ने बताया कि आज के कार्यक्रम में 100 स्कूली बच्चों को बैग और छाता वितरित किए गए। गुरविंदर सिंह चड्ढा के नेक कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य जारी रहेगा। इस मौके पर जुगल किशोर पांडे, सुरेंद्र बसेड़ा आदि रहे।