शिक्षा के माध्यम से बच्चों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील, जागरूक बनाया जाए- डीएम

बरेली,अमृत विचार। आज जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, वृक्षारोपण समिति व गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिकाओं को निर्देश दिए कि ठोस का अवशिष्ट का सही से निस्तारण नियमानुसार कराया जाए। उन्होंने कहा कि एमआरएफ सेंटरों के बाहर कूड़े का ढ़ेर …

बरेली,अमृत विचार। आज जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, वृक्षारोपण समिति व गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिकाओं को निर्देश दिए कि ठोस का अवशिष्ट का सही से निस्तारण नियमानुसार कराया जाए। उन्होंने कहा कि एमआरएफ सेंटरों के बाहर कूड़े का ढ़ेर न लगाया जाए, इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वच्छता अभियान चलाकर प्लास्टिक एवं पॉलीथीन का प्रयोग न किए जाने के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि तालाबों में बायोरेमेडिएशन का भी प्रयोग कर देखें। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों का निरीक्षण किया जाए, अस्पतालों में खास कर बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण सही किया जा रहा है या नहीं। इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने बाढ़ खण्ड को निर्देश दिए कि छोटी बड़ी नदियों के किनारे फ्लड प्लेन एरिया का निर्धारण कराने की कार्यवाही की जाए और इनमें जोकन्सट्रेशन जोन बनाया जाए। उन्होंने डब्लूडब्लूएफ संस्था को निर्देश दिए कि गंगा एक्शन प्लान को तैयार किए जाने की कार्यवाही की जाए।

उन्होंने सभी सम्बंधित उपि.जलाधिकारियों, वनाधिकारियों, बाढ़ खण्ड तथा डब्लू0डब्लू0एफ0 संस्था को निर्देश दिए कि रामगंगा नदी के किनारे घाट व तालाब निर्माण के लिए भूमि को चिन्हित करने हेतु सर्वे किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि पालीथीन उपयोग के विरूद्ध तत्काल अभियान की शुरूआत की जाए, नदियों की सफाई तथा अतिक्रमण पर रोक लगाई जाए, वाहन प्रदूषण को कम करने के उपाय पर जोर दिया जाए जाए। इसके लिए लोगों को जागरूक कर जल संरक्षण के प्रति जागरूकता आम नागरिकों को बढ़ाई जाए।

उन्होंने कहा पर्यावरण के प्रति बच्चों को संवेदनशील बनाने के लिए कक्षा 1 से लेकर 12वीं क्लास तक पाठ्यक्रम में सम्पूर्ण पर्यावरण से सम्बंधित जानकारी दी जाए तथा बच्चों के बीच में निबंध, पोस्टर, वाद विवाद प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील तथा जागरूक बनाया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह, वनाधिकारी समीर कुमार, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रोहित सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम, द्वितीय, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: चादरपोशी का सिलसिला जारी, सोनिया गांधी की चादर दरगाह आला हजरत पर हुई पेश