मुख्यमंत्री योगी ने स्वामी हरिनारायणानन्द के ब्रह्मलीन होने पर प्रकट किया शोक

मुख्यमंत्री योगी ने स्वामी हरिनारायणानन्द के ब्रह्मलीन होने पर प्रकट किया शोक

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत साधु समाज के महामंत्री एवं देश के वरिष्ठ संत स्वामी हरिनारायणानन्द जी के ब्रह्मलीन होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम योगी ने रविवार को अपने शोक संदेश में कहा कि स्वामी हरिनारायणानन्द का निधन संत समाज और सनातन धर्मावलम्वियों के लिए अपूरणीय क्षति है। बिहार …

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत साधु समाज के महामंत्री एवं देश के वरिष्ठ संत स्वामी हरिनारायणानन्द जी के ब्रह्मलीन होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम योगी ने रविवार को अपने शोक संदेश में कहा कि स्वामी हरिनारायणानन्द का निधन संत समाज और सनातन धर्मावलम्वियों के लिए अपूरणीय क्षति है।

बिहार सांस्कृतिक विद्यापीठ आश्रम, पटना के स्वामी हरिनारायणानन्द ने सात दशक से अधिक समय तक सनातन धर्म एवं संत समाज की सेवा की और उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा “ स्वामी हरिनारायणानन्द जी के अस्वस्थ होने पर पटना में मुझे उनका कुशलक्षेम जानने का अवसर प्राप्त हुआ था। आज श्रीरामनवमी की पावन तिथि पर वे अपने भौतिक शरीर को त्याग कर श्रीराम के परमधाम को प्रस्थान कर गए।

स्वामी जी भौतिक रूप से हमारे बीच नहीं हैं किन्तु उनकी स्मृतियां भारत साधु समाज द्वारा किए उल्लेखनीय कार्यों के माध्यम से सबके साथ रहेंगी।” मुख्यमंत्री ने प्रभु श्रीराम से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की कामना करते हुए स्वामी हरिनारायणानन्द जी के सभी अनुयायियों, भक्तों एवं श्रद्धालुओं के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें:-इटावा: नवरात्रि पर निकाली गई शोभायात्रा में बुलडोजर बना आकर्षण का केंद्र