छत्तीसगढ़: बस्तर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 130 के पार

छत्तीसगढ़: बस्तर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 130 के पार

जगदपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी के चलते सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 130 के पार पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बस्तर में सोमवार को 36 के बाद मंगलवार को 15 संक्रमित मरीज मिले हैं। महारानी अस्पताल में …

जगदपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी के चलते सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 130 के पार पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बस्तर में सोमवार को 36 के बाद मंगलवार को 15 संक्रमित मरीज मिले हैं। महारानी अस्पताल में 11 संक्रमितों की जानकारी मिली है। इसमें से 10 संक्रमित एक निजी कॉलेज की छत्राएं है। यहां के फीवर क्लिनिक में मंगलवार को 69 सेंपल की जांच हुई थी।

बस्तर में एक्टिव मरीजों की संख्या 130 के पार पहुंच चुकी है। बस्तर में कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़ रही है, वहीं डेंगू, जेई और मलेरिया भी अपने तेवर दिखा रहा है। स्वस्थ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 24 घंटे में जिले में 53 डेंगू के मरीज मिले हैं। यह आंकड़ा तब है जब सिर्फ 126 सैंपल की जांच की गई थी। यानी जांच में हर दूसरा मरीज डेंगू संक्रमित मिला है। एेसे में स्वास्थ्य विभाग के भी कान खड़े हो गए है। लगातार जांच के बाद भी डेंगू के आंकड़े कम नहीं हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: 13 वर्षीय लड़की से रेप के आरोप में 76 वर्षीय बुजुर्ग समेत दो गिरफ्तार