Video: बाइक पर स्टंट कर दिखा रहा था हीरोपंती, पुलिस ने ऐसे निकाल दिया सारा स्वैग

Video: बाइक पर स्टंट कर दिखा रहा था हीरोपंती, पुलिस ने ऐसे निकाल दिया सारा स्वैग

रायपुर। छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने ट्विटर हैंडल पर एक स्टंटबाज का वीडियो शेयर किया, जो व्यस्त सड़क पर अपनी मॉडीफाइड बाइक पर खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है। जब यह मामला वायरल हुआ, तो पुलिस ने ना सिर्फ शख्स पर मोटा जुर्माना लगाया बल्कि उससे उठक-बैठक भी करवाए। यह वीडियो @PoliceDurg के आधिकारिक …

रायपुर। छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने ट्विटर हैंडल पर एक स्टंटबाज का वीडियो शेयर किया, जो व्यस्त सड़क पर अपनी मॉडीफाइड बाइक पर खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है। जब यह मामला वायरल हुआ, तो पुलिस ने ना सिर्फ शख्स पर मोटा जुर्माना लगाया बल्कि उससे उठक-बैठक भी करवाए।

यह वीडियो @PoliceDurg के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 25 सितंबर को शेयर किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- स्टंटबाज, मोडिफाइड साइलेंसर, रैश ड्राइविंग करने वालों के विरुद्ध लगातार दुर्ग पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। कृपया यातायात के नियमों का पालन करें। यातायात पुलिस व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 94791-92029। बता दें, इस क्लिप को न्यूज लिखे जाने तक 2 लाख 68 हजार से ज्यादा व्यूज और 9 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने पुलिस के इस कदम को सराहनीय बताया है।

दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने वायरल वीडियो के बाद मोटरसाइकिल चालक पर 4200 रुपए का जुर्माना ठोका है। बताया जा रहा है कि बाइक चालक एक स्टंट बाइकर है, जिसने पहले तो अपनी मॉडीफाई बाइक में बैठकर व्यस्त सड़क पर स्टंट किया और उसके बाद अपना सोशल मीडिया शेयर किया, जो वायरल हो गया।

जैसे ही दुर्ग पुलिस की वीडियो पर नजर पड़ी उन्होंने शख्स को पकड़कर चालानी कार्रवाई की। बताया गया कि अब दुर्ग पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है। शनिवार को पुलिस ने इस स्टंट बाइकर को पकड़ा और ट्रैफिक टावर ले गई। जहां शख्स से उठक-बैठक लगवाए और फिर 4200 रुपए का चालान लेकर छोड़ दिया गया।

ये भी पढ़ें : 250000000 रुपया जीतने के बाद भी पछता रहा ये ऑटो ड्राइवर, बयां किया अपना दर्द