रामनगर में उफनाते नाले में बही दिल्ली के पर्यटकों की कार, कूदकर बचाई जान

हल्द्वानी, अमृत विचार। इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का कहर जारी है। उत्तराखंड के सभी नदी नाले उफान हैं और भूस्खलन होने से मुसीबतें बढ़ गई हैं। रविवार को रामनगर के क्यारी गांव में बड़ा हादसा होते होते बच गया। दिल्ली के पर्यटकों की कार रविवार को रामनगर के बरसाती नाले में …

हल्द्वानी, अमृत विचार। इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का कहर जारी है। उत्तराखंड के सभी नदी नाले उफान हैं और भूस्खलन होने से मुसीबतें बढ़ गई हैं। रविवार को रामनगर के क्यारी गांव में बड़ा हादसा होते होते बच गया। दिल्ली के पर्यटकों की कार रविवार को रामनगर के बरसाती नाले में बहने लगी। पर्यटकों ने कार से कूद कर जान बचाई। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से कार को रेस्क्यू किया।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के चार पर्यटक रामनगर के क्यारी गांव के रिसॉर्ट में रुके थे। रिसॉर्ट से दो पर्यटक कार से रामनगर आ रहे थे। यहां चंबल नाला उफान पर था, जिसके खतरे को पर्यटक भांप नहीं पाए। उन्होंने कार पानी के बहाव में उतार दी। इस दौरान उनकी कार पानी के बहाव के साथ बहने लगी। आनन-फानन में पर्यटकों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई जबकि कार नाले में बह गई। कार को रेस्क्यू करने के लिए ग्रामीण तीन ट्रैक्टर लेकर मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने कार को रेस्क्यू कर लिया। जिसके बाद पर्यटक वापस लौट गए।

ताजा समाचार