बुलंदशहर: आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर भड़के हिन्दू जागरण मंच के समर्थक

बुलंदशहर: आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर भड़के हिन्दू जागरण मंच के समर्थक

बुलंदशहर। जिले के सिकंदराबाद में ककोड़ कस्बे में दस सितंबर को हुए चार किसान युवकों पर हमले में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर हिन्दू जागरण मंच के तत्वावधान में आक्रोशित लोगों ने थाना चौराहे पर हंगामा करते हुए जाम लगाया। बाद में थाने गेट पर धरना दिया। तीन घंटे चले धरने के दौरान …

बुलंदशहर। जिले के सिकंदराबाद में ककोड़ कस्बे में दस सितंबर को हुए चार किसान युवकों पर हमले में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर हिन्दू जागरण मंच के तत्वावधान में आक्रोशित लोगों ने थाना चौराहे पर हंगामा करते हुए जाम लगाया। बाद में थाने गेट पर धरना दिया। तीन घंटे चले धरने के दौरान रविवार तक सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों ने धरना समाप्त किया।

गुरुवार को धरने के दौरान हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने कहा कि गत दस सितंबर को मोहल्ला मालियान दिनेश कुमार पुत्र सुखराम सैनी तड़के चार बजे अपने मोहल्ले के ही नीरज समेत चार लोगों के साथ बाइक रेहड़ी से आढ़त पर सब्जी बेचने जा रहे थे। कस्बे के ही मोहल्ला व्यापारियान निवासी गैर समुदाय के आठ दस लोगों ने डंडे व अवैध हथियार से उन पर हमला कर दिया था। जिसमें नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया था। मामले को लेकर सीओ ने आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं रिपोर्ट दर्ज करने व आरोपितों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया।

लेकिन मात्र दो ही आरोपितों की अभी तक गिरफ्तारी हो सकी है। जबकि मामले में आठ नामजद समेत अज्ञातों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। गुरुवार को अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से नाराज लोगों ने थाने के गेट को घेर लिया और धरना प्रदर्शन किया। थाना पुलिस की वार्ता विफल होने के बाद पूर्व थाना प्रभारी निरीक्षक रहे और वर्तमान गुलावठी प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह ने धरनारत लोगों ने वार्ता करते हुए आरोपितों की रविवार तक गिरफ्तारी का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया गया।