बुलंदशहर : 25 और 26 जुलाई को बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान, जानें वाहनों के लिए कहां बदला रहेगा यातायात

बुलंदशहर : 25 और 26 जुलाई को बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान, जानें वाहनों के लिए कहां बदला रहेगा यातायात

बुलंदशहर, अमृत विचार । सावन में कांवड़ यात्रा के मार्ग को सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कई निर्णय लिए हैं। जिसके अनुसार सोमवार और मंगलवार को शिक्षण संस्थानों का अवकाश रहेगा। इसके लिए डीएम सीपी सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। साथ ही कांवड़ मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के …

बुलंदशहर, अमृत विचार । सावन में कांवड़ यात्रा के मार्ग को सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कई निर्णय लिए हैं। जिसके अनुसार सोमवार और मंगलवार को शिक्षण संस्थानों का अवकाश रहेगा। इसके लिए डीएम सीपी सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। साथ ही कांवड़ मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए सभी अधिकारियों और जवानों को अलर्ट रखा गया है। आइपी एड्रेस वाले सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अधिकारी दफ्तर, आवास से गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।

गौरतलब है कि 26 जुलाई को शिवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा। इससे पहले सोमवार को भी लाखों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेकर लौटेंगे। जिसके चलते सड़कों पर भारी भीड़ रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से डीएम सीपी सिंह ने सोमवार और मंगलवार (25-26 जुलाई) को सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया है। फिलहाल भोले के भक्त कांवड़ लेने के लिए रवाना हो रहे हैं, जबकि दूर दराज वाले भक्त कांवड़ लेकर अपने गंतव्य की ओर लौट भी रहे हैं।

भक्तों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से योजना बनाई गई है। जिस रास्ते से भोले के भक्त गुजरेंगे वहां पर सुरक्षा के साथ ही यातायात की व्यवस्था बनाने के लिए योजना तैयार की गई है। गोमुख, हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौटने वाले भक्तों को मेरठ हाईवे पर कोई परेशानी न हो, इसके लिए शुक्रवार से हाईवे को वन वे कर दिया गया है। इसके अलावा स्याना, अनूपशहर की ओर जाने वाले भारी वाहनों पर रोक लगाते हुए वाया शिकारपुर निकाला जा रहा है। जबकि डिबाई के महादेव चौराहे से नरौरा की ओर जाने वाले भारी वाहनों पर रोक लगाई गई है।

यह भी पढ़ें –कासगंज: भाजपा नेता ने दूसरे समुदाय के लड़के को ‘लव जिहाद’ में फंसाने के लिया रचा था यह षडयंत्र, पढ़ें पूरा मामला