बुलंदशहर: श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो की ट्रक से हुई टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

बुलंदशहर: श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो की ट्रक से हुई टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

बुलंदशहर। जिले में श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो हाईवे किनारे खड़ी ट्रक में घुस गई। जिससे एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। स्कॉर्पियो में सवार सभी श्रद्धालु केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। मृतकों में दो बच्चे, एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। वहीं इस घटना …

बुलंदशहर। जिले में श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो हाईवे किनारे खड़ी ट्रक में घुस गई। जिससे एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। स्कॉर्पियो में सवार सभी श्रद्धालु केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम दर्शन के लिए जा रहे थे।

मृतकों में दो बच्चे, एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। वहीं इस घटना में पांच लोग घायल हैं। जबकि घायलों में दो श्रद्धालुओं की हालत नाजुक बताई जा रही है।

डीएम और एसएसपी घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया। ये हादसा बुलंदशहर के गुलावठी नेशनल हाईवे 235 (NH-235) पर खुशहालपुर के पास हुआ है।

इसके लिए बढ़ते सड़क हादसों को लेकर पिछले सप्ताह सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की थी। जिसमें सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और नियमों को सख्त करने का फैसला किया गया था। इस दौरान अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए गए थे।

पढ़ें- उन्नाव: एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक से भिड़ा दूसरा ट्रक, चालक की मौत, क्लीनर की हालत गंभीर

ताजा समाचार

Hamirpur: ट्रैक्टर से कुचलकर एक साल की मासूम की मौत; परिजनों में कोहराम, पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
सुलतानपुर: सजायाफ्ता शिक्षक को बीएसए ने किया सेवामुक्त, जानें पूरा मामला
Bareilly News: कैंप में बच्चों के दांतों की हुई जांच, मुख स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक
CM नीतीश का परिवारवाद के बहाने लालू के परिवार पर हमला, बोले- 'इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए बाल-बच्चा लेकिन...'
गोंडा: जुगाड़ के पुल और नाव ही है हजारों ग्रामीणों का सहारा, वादे बहुत हुए पर किसी ने नहीं निभाई जिम्मेदारी
रामपुर: इंटरमीडिएट में किसान के बेटे ने कड़ी मेहनत कर प्रदेश में पाया 8वां स्थान, परिवार में खुशी की लहर