ब्रिटिश-भारतीय लेखिका ने लिखी ‘एनिड ब्लायटन’ के उपन्यास के किरदारों पर नई पुस्तक

ब्रिटिश-भारतीय लेखिका ने लिखी ‘एनिड ब्लायटन’ के उपन्यास के किरदारों पर नई पुस्तक

लंदन। लंदन में रहने वाली भारत में जन्मी एक लेखिका ने प्रख्यात उपन्यासकार एनिड ब्लायटन द्वारा लिखित उपन्यास ‘फेमस फाइव’ के किरदारों पर अपने तरीके से एक पुस्तक लिखी है, जिसमें ब्रिटेन के आधुनिक जीवन को प्रतिबिंबित किया गया है। सूरत से ताल्लुक रखने वाली सूफिया अहमद ने हाल ही में अपनी चार पुस्तकों की …

लंदन। लंदन में रहने वाली भारत में जन्मी एक लेखिका ने प्रख्यात उपन्यासकार एनिड ब्लायटन द्वारा लिखित उपन्यास ‘फेमस फाइव’ के किरदारों पर अपने तरीके से एक पुस्तक लिखी है, जिसमें ब्रिटेन के आधुनिक जीवन को प्रतिबिंबित किया गया है। सूरत से ताल्लुक रखने वाली सूफिया अहमद ने हाल ही में अपनी चार पुस्तकों की शृंखला में शामिल दूसरी पुस्तक ‘फाइव एंड द रनवे डॉग’ का विमोचन किया।

इसका प्रकाशन ब्लायटन की सबसे ज्यादा बिकने वाली पुस्तक के प्रकाशकों ने किया है। अहमद ने कहा कि ‘फेमस फाइव’ के ये नए किरदार आधुनिक समय को अधिक स्पष्टता से प्रतिबिंबित करते हैं। उन्होंने नयी किताब में कुछ दक्षिण एशियाई तड़का भी लगाया है और इसे ब्लीटन की लेखन शैली को सच्ची श्रद्धांजलि करार दिया है। उन्होंने कहा, “ब्लीटन की ‘फेमस फाइव’ किरीन नामक गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

मेरी पुस्तक में किरीन गांव में अधिक विविध पात्र दर्शाए गए हैं।” अहमद ने कहा, “मैंने ‘फाइव एंड द रनवे डॉग’ में दक्षिण एशियाई मूल की एक लड़की सिमी और उसके परिवार की कहानी बयां की है, जो गांव चला गया है। सिमी इस कहानी की मुख्य किरदार है और उसका चित्र पुस्तक के कवर पर भी प्रकाशित किया गया है।”

ये भी पढ़ें:- ये है असल जिंदगी की ड्रैकुला : जवान रहने के लिए 650 लड़कियों का किया कत्ल

ताजा समाचार

बरेली: गांव-गांव कृत्रिम गर्भधान करेगा IVRI, मोबाइल वैन के जरिये किसानों की चौखट पर पहुंचेगी टीम
बरेली: कायम रहेगी वृक्षों की विरासत, 27 विभाग मिलकर जिले में लगाएंगे 42.72 लाख पौधे
बांदा: माफिया मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत
बरेली में हाई अलर्ट, मुख्तार अंसारी की मौत के बाद SSP ने पुलिस को दिए निर्देश
माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया था मनी लॉड्रिंग का केस
दादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तो नाना थे ब्रिगेडियर, मुख्तार के रिश्ते के चाचा थे पूर्व उपराष्ट्रपति, बंटवारे में परिवार के कई सदस्य चले गये पाकिस्तान