ब्रेकिंग न्यूज: मुक्तेश्वर में मलबे में दबकर यूपी और बिहार के पांच मजदूरों की मौत, एक मजदूर बाल-बाल बचा

ब्रेकिंग न्यूज: मुक्तेश्वर में मलबे में दबकर यूपी और बिहार के पांच मजदूरों की मौत, एक मजदूर बाल-बाल बचा

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिसकी आशंका थी आखिरकार वही हुआ। दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने तबाही के निशान छोड़ना शुरू कर दिया है। मंगलवार सुबह मुक्तेश्वर के गांव चौखुटा तोक में दोसापानी इंटर कॉलेज के पास दीवार और मलबे की चपेट में आने से पांच मजूदरों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची …

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिसकी आशंका थी आखिरकार वही हुआ। दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने तबाही के निशान छोड़ना शुरू कर दिया है। मंगलवार सुबह मुक्तेश्वर के गांव चौखुटा तोक में दोसापानी इंटर कॉलेज के पास दीवार और मलबे की चपेट में आने से पांच मजूदरों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर एक मजदूर को बचा लिया।

रेस्क्यू कर मजदूर को सकुशल बाहर लाते पुलिसकर्मी।

पुलिस जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 6.20 बजे गांव चौखुटा तोक दोसापानी डिग्री कॉलेज मुक्तेश्वर के पास दीवार व मलवा आने से छह मजदूर दब जाने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष आसिफ खान के नेतृत्व में करीब चार घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया। जिसमें एक मजदूर कांशीराम पुत्र शम्भु राम उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बेलवा थाना साठी, जिला पश्चिमी चंपारण बिहार को सकुशल बचाया गया। जबकि पांच मजदूरों के शव बाहर निकाले गए।

मृत व्यक्तियों के नाम और पता

  •  धीरज कुमार कुशवाहा उम्र 24 वर्ष पुत्र धीरेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम व पोस्ट बेलवा थाना साठी, जिला पश्चिमी चंपारण बिहार ।
  • इम्तियाज़ पुत्र नुरआलम उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम व पोस्ट बेलवा थाना साठी, जिला पश्चिमी चंपारण बिहार ।
  • जुम्मेराती उम्र 25 वर्ष पुत्र तूफानी मिया निवासी मच्छर गहवा जिला पश्चिमी चंपारण बिहार।
  •  विनोद कुमार उम्र 21 वर्ष पुत्र राधेश्याम निवासी माधवपुर दुल्हापुर, थाना जलालपुर, जिला अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश।
  •  हरेन्द्र कुमार उम्र 37 वर्ष पुत्र रामदार निवासी माधवपुर दुल्हापुर थाना जलालपुर, जिला अम्बेडकर नगर, उत्तर प्रदेश।