अमरोहा: जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, सात लोग घायल

अमरोहा: जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, सात लोग घायल

गढ़मुक्तेश्वर, अमृत विचार। सोमवार की सुबह दो सगे भाइयों के बीच जमीनी विवाद में जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सिम्भावली …

गढ़मुक्तेश्वर, अमृत विचार। सोमवार की सुबह दो सगे भाइयों के बीच जमीनी विवाद में जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सिम्भावली थाना क्षेत्र के गांव रतूपुरा निवासी दो सगे भाइयों जमशेद और बुंदू के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।जिसकी शिकायत एसडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारियों से की हुई है। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की जांच से पहले दोनों भाइयों के परिजन आपस में भिड़ गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष के जमशेद, मुस्तफा, मुजम्मिल, नईम और दूसरे पक्ष के अली बहादुर, इस्तेकार और भूरे घायल हो गए। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि दो सगे भाइयों में जमीन को लेकर विवाद हुआ है।जिसमें जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :- अमरोहा: जोया संभल मार्ग पर दर्दनाक हादसा, बस की टक्कर में युवक की मौत