जाट आरक्षण का वादा निभाये भाजपा: यशपाल मलिक

जाट आरक्षण का वादा निभाये भाजपा: यशपाल मलिक

मथुरा। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जाट आरक्षण के संबंध में किये गए वादे को पूरा करने की मांग की है। उन्होंने मांग जल्दी पूरी न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। मलिक ने गुरुवार देर शाम पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री …

मथुरा। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जाट आरक्षण के संबंध में किये गए वादे को पूरा करने की मांग की है। उन्होंने मांग जल्दी पूरी न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

मलिक ने गुरुवार देर शाम पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से अब तक अपना वायदा पूरा न करने से जाट समाज आहत हैं। प्रधानमंत्री के आश्वासन के बाद गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र सिंह ने भी जाट समाज की मांग पूरा करने का वादा किया था।

पढ़ें: बाराबंकी: धान खरीद में केंद्र प्रभारी ने बरती लापरवाही, जानें पूरा मामला…

इसके अलावा मलिक ने कहा कि जाट समाज अपनी आरक्षण की मांग को पूरा करने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड और पंजाब में जन जागरण अभियान शुरू करने जा रहा है।

मथुरा: सड़क हादसे में चार पुलिसकर्मी की हुई मौत, चार घायल

जिले के सुरीर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह पुलिस दल का एक वाहन अनियंत्रित होकर पुल की दीवार से टकरा गई। उसमें सवार चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी। जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि माइल स्टोन 80 के निकट तड़के करीब पांच बजे यह हादसा उस समय हुआ। हादसे में गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल कमलेन्द्र यादव, हेड कांस्टेबल रतिराम, कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार और प्रीति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद यमुना एक्सप्रेसवे पर करीब चार घंटों तक यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा।