बिकरू कांड: जय बाजपेयी समेत तीन के बैंक खाते ED ने किए सीज, विकास दुबे का रहा था खजांची

कानपुर, अमृत विचार। बिकरू कांड (Bikru Case) के दोषी विकास दुबे के साथियों की संपत्ति की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने विकास दुबे के खचांजी जय बाजपेयी (Jai Bajpai) के बैंक खाते को सीज कर दिया है। टीम ने पंजाब एंड सिंध बैंक शहर की पी रोड स्थित शाखा पहुंच कर …

कानपुर, अमृत विचार। बिकरू कांड (Bikru Case) के दोषी विकास दुबे के साथियों की संपत्ति की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने विकास दुबे के खचांजी जय बाजपेयी (Jai Bajpai) के बैंक खाते को सीज कर दिया है। टीम ने पंजाब एंड सिंध बैंक शहर की पी रोड स्थित शाखा पहुंच कर कई अन्य खातों को भी सीज करवाया है।

जय बाजपेयी कानपुर देहात की जेल में निरुद्ध है। जय के द्वारा मिली विकास दुबे गिरोह की रकम को प्रापर्टी में निवेश करने वाले उसके साथी अनूप सिंह, राहुल सिंह, आलोक शुक्ला और कानपुर बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री भानुप्रताप सिंह भदौरिया के खातों को भी ईडी के द्वारा सीज करा दिया गया।

विकास दुबे के गिरोह के साथियों की सम्पत्तियों की जांच कर रही ईडी को प्रमाण मिले थे कि जय बाजपेयी गिरोह से मिलने वाली रकम को अपने साथी अनूप सिंह के प्रापर्टी के कारोबार में निवेश करता था। अनूप सिंह उर्फ उपेंद्र सिंह के खातों और सम्पतियों की जांच में ईडी को उसके खास साथी आलोक शुक्ला, राहुल सिंह और वकील भानुप्रताप भदौरिया भी शामिल रहे।

डिटेल लेकर लौट गई टीम
बता दें कि उक्त लोगों को कई बार नोटिस भेज बुलाकर पूछताछ कर लेने के बाद शहर पहुंची टीम ने बैंक में खोले गए चारों लोगों के खातों को सीज कर दिया। टीम खाता से जुड़े दस्तावेज और सभी खातों से हुए लेन देन का डिटेल लेकर लौट गई।

यह भी पढ़ें –बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक के चुनाव को लेकर भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक, बनाई गई ये रणनीति