संभल : ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, बच्चा समेत 6 घायल

संभल : ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, बच्चा समेत 6 घायल

संभल/जुनावई, अमृत विचार। गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-बदायूं हाईवे पर सोमवार को ट्रैक्टर ने दो बाइकों में टक्कर मार दी। इसमें मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई। जबकि पांच माह के बच्चे समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराए। …

संभल/जुनावई, अमृत विचार। गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-बदायूं हाईवे पर सोमवार को ट्रैक्टर ने दो बाइकों में टक्कर मार दी। इसमें मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई। जबकि पांच माह के बच्चे समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराए। महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

डाक्टरों ने तीन घायलों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर उन्हें रेफर कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाने ले गई। रसूलपुरढ़ाय गांव निवासी विनोद अपनी पत्नी राजो और भाभी सर्वेश व अपने पांच माह के बच्चे सचिन को लेकर बाइक से बदायूं-दिल्ली मार्ग पर कादराबाद स्थित मां काली के दर्शन करने के लिए जा रहे थे।

कोतवाली थाना क्षेत्र के नंदरोली गांव निवासी हरिओम पुत्र बालू सिंह, इंद्र पुत्र रामचरन और ताहरपुर निवासी छोटे पुत्र राजाराम गुन्नौर से अपना काम निपटाकर वापस घर को एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी जुनावई की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दोनों बाइकों में सैजना मुस्लिम गांव के पास में टक्कर मार दी। चालक ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में एंबुलेंस से उपचार के लिए गुन्नौर सीएचसी केंद्र में भर्ती कराए, जहां डॉक्टर ने तीन लोगों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है। डॉक्टर ने 35 वर्षीय सर्वेश, पत्नी श्रीनिवास को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी है।