बिजनौर : बेमौसम बारिश ने ले ली बच्ची की जान, जिंदगी-मौत से जूझ रही मां

बिजनौर : बेमौसम बारिश ने ले ली बच्ची की जान, जिंदगी-मौत से जूझ रही मां

बिजनौर/स्योहारा/अफजलगढ़/हीमपुर दीपा/बढ़ापुर, अमृत विचार। जनपद में शनिवार से लगातार हो रही बारिश एक गरीब परिवार पर कहर बन कर टूटी। कच्चे मकान में सो रहे परिजनों पर टीन शेड भरभरा कर गिर पड़ा। मलबे के नीचे दबे परिवार को पड़ोसियों ने किसी प्रकार बाहर निकाला। इस दौरान डेढ़ साल की बच्ची की जान चली गई, …

बिजनौर/स्योहारा/अफजलगढ़/हीमपुर दीपा/बढ़ापुर, अमृत विचार। जनपद में शनिवार से लगातार हो रही बारिश एक गरीब परिवार पर कहर बन कर टूटी। कच्चे मकान में सो रहे परिजनों पर टीन शेड भरभरा कर गिर पड़ा। मलबे के नीचे दबे परिवार को पड़ोसियों ने किसी प्रकार बाहर निकाला। इस दौरान डेढ़ साल की बच्ची की जान चली गई, जबकि उसकी मां अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है।

दुर्घटना सोमवार को तड़के क्षेत्र के फैजुल्लापुर गांव में हुई। गांव निवासी शाहवाज अहमद डेयरी चला कर परिवार का पालन- पोषण करता है। वह पत्नी हसीन जहां और तीन बच्चों के साथ कच्चे मकान पर पड़े टिन शेड के नीचे रहता है। सोमवार की सुबह जब परिवार सो रहा था तो टीन शेड अचानक भरभरा कर गिर गया। बताते हैं कि टिन शेड के ऊपर काफी मात्रा में पराली पड़ी हुई थी, जो लगातार पड़ रही बारिश से भीग कर भारी हो चुकी थी।

इसके चलते टीनशेड वजन न झेल सका और भरभरा कर नीचे आ गिरा। मलबे में दबे लोगों की चीखपुकार पर पड़ोसी उधर की ओर दौड़ पड़े। सब ने मिल कर किसी प्रकार परिवार को बचाने के लिए मलबा हटाना शुरू किया। घायल शाहवाज को बाहर निकाला तो वह भी घबराई हालत में जल्दी-जल्दी पत्नी व बच्चों को बचाने में जुट गया।

कुछ ही देर में पत्नी हसीन जहां, बड़ा बेटा मोहम्मद उवैस, छोटा बेटा मोहम्मद हसन और डेढ़ साल की बच्ची इकरा को भी निकाल लिया गया। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं पत्नी की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शाहवाज व उसके पुत्रों का भी उपचार किया जा रहा है।