बिजनौर : कॉर्बेट नेशनल पार्क में आज से जा सकेंगे पयर्टक

बिजनौर : कॉर्बेट नेशनल पार्क में आज से जा सकेंगे पयर्टक

बिजनौर/अफजलगढ़, अमृत विचार। कॉर्बेट नेशनल पार्क को पयर्टकों के भ्रमण के लिये खोलने की तैयारी कर ली गई है। हालांकि पार्क का ढिकाला जोन पयर्टकों के लिए 15 नवम्बर को ही खोला जायेगा। कॉर्बेट नेशनल पार्क के हर साल वर्षा काल शुरू होने पर पयर्टकों के भ्रमण के लिये 15 जून को बंद कर दिया …

बिजनौर/अफजलगढ़, अमृत विचार। कॉर्बेट नेशनल पार्क को पयर्टकों के भ्रमण के लिये खोलने की तैयारी कर ली गई है। हालांकि पार्क का ढिकाला जोन पयर्टकों के लिए 15 नवम्बर को ही खोला जायेगा।

कॉर्बेट नेशनल पार्क के हर साल वर्षा काल शुरू होने पर पयर्टकों के भ्रमण के लिये 15 जून को बंद कर दिया जाता है। इसके बाद 15 अक्टूबर से पार्क का नया पयर्टन सत्र शुरू हो जाता है। जिसके चलते बिजरानी, ढेला और झिरना पयर्टन जोन 15 अक्टूबर को तथा पार्क का मुख्य पयर्टन जोन ढिकाला 15 नवंबर को पयर्टकों के भ्रमण के लिए खोल दिया जाता है।

इसी दिन से पार्क के अंदर पयर्टकों के रात्रि विश्राम की व्यवस्था शुरू कर दी जाती है। बता दें कि कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत का सबसे पुराना विश्व प्रसिद्ध राष्ट्रीय वन्यजीव उद्यान तथा वन्यजीव सहित प्रकृति प्रेमी पयर्टकों के लिए प्रमुख वन्यजीव स्थल है।

पार्क वार्डन आर के तिवारी ने शुक्रवार को बिजरानी, ढेला और झिरना पयर्टन जोन पयर्टकों के भ्रमण के लिये खोले जाने की पुष्टि करते हुये कहा कि इसके लिए आगामी 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी तथा निधार्रित तिथि के बाद की बुकिंग के लिए वेबसाइट को खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्क नई दिल्ली से करीब 260 किमी दूर स्थित है। रेल, बस अथवा निजी वाहन द्वारा यहां आसानी से पंहुचा जा सकता है।