बिजनौर: मुठभेड़ में प्रो. प्रिया हत्याकांड के दो शूटर समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

बिजनौर: मुठभेड़ में प्रो. प्रिया हत्याकांड के दो शूटर समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

बिजनौर, अमृत विचार। स्वाट टीम व कोतवाली पुलिस ने सुपारी लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर प्रिया शर्मा की हत्या करने वाले 25-25 हजार रुपए के इनामी 2 शूटरों सहित 3 आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान अवैध शस्त्र, नगदी, मोबाइल व मोटरसाइकिल के साथ मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं गिरफ्तार एक शूटर के पैर में गोली लगी …

बिजनौर, अमृत विचार। स्वाट टीम व कोतवाली पुलिस ने सुपारी लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर प्रिया शर्मा की हत्या करने वाले 25-25 हजार रुपए के इनामी 2 शूटरों सहित 3 आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान अवैध शस्त्र, नगदी, मोबाइल व मोटरसाइकिल के साथ मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं गिरफ्तार एक शूटर के पैर में गोली लगी है। एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया है।

मंगलवार को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि 29 अक्टूबर को कोतवाली के साकेत कॉलोनी में रह रही प्राइवेट कॉलेज में अंग्रेजी की असिस्टेंट प्रोफेसर प्रिया शर्मा पत्नी कमल शर्मा निवासी मोहल्ला कायस्थान चांदपुर की अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों ने प्रिया के पति कमल शर्मा सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला है कि प्रिया शर्मा ने 28 अक्टूबर को पति कमल शर्मा निवासी भटावली थाना हरथला जनपद मुरादाबाद तथा सास, ननद, विचौलिया ममेरा ससर, ममेरी सास सहित 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा की गई। 2 नवम्बर 2021 को थाना कोतवाली शहर व स्वाट टीम ने विदुरकुटी चांदपुर रोड पर चेकिंग के दौरान राजू 29 वर्ष पुत्र चन्द्रपाल निवासी खदाना थाना मझौला, जनपद मुरादाबाद जो 25 हजार रुपए के इनामी को 1 मोटरसाइकिल व अवैध पिस्टल 32 बोर कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया था।

इसका एक अन्य साथी गोलू निवासी कांशीराम कॉलोनी मुरादाबाद मौके से फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक ने प्रिया शर्मा के कातिलों पर 25-25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था। मंगलवार को थाना कोतवाली शहर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर झालू रोड पर काली माता के मन्दिर के पास बाइक सवार अभियुक्तों को पकडने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया।

पुलिस ने सूझबूझ से घेराबंदी कर विकान्त पुत्र राजवीर सिंह, अंकुर उर्फ बिट्टू पुत्र जोगराज व कपिल उर्फ छोटू पुत्र तेजपाल सिंह को 2 तंमचे 12 बोर, 1 तमंचा 315, कारतूस था एक मोबाइल व 5840 रुपए की नगदी व एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

गोपाल शर्मा ने विक्रान्त को प्रिया के पति कमल शर्मा से मिलवाया था
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गोपाल शर्मा (कमल शर्मा का तहेरा भाई) पुत्र लच्छू राम शर्मा निवासी ग्राम भटायली थाना सिविल लाइन, मुरादाबाद व विक्रान्त दोनों विमल ट्रान्सफार्मर फैक्टरी मुरादाबाद में काम करते थे गोपाल शर्मा ने विक्रान्त को बताया कि उसके चचेरे भाई कमल शर्मा का अपनी पत्नी व साढू से कुछ विवाद चल रहा है जिनका काम तमाम कराना है। उस सिलसिले में तुम कमल शर्मा से मिलो। गोपाल शर्मा ने विक्रान्त को प्रिया के पति कमल शर्मा से मिलवाया था। उसके बाद से विक्रान्त का कमल शर्मा के यहां आना जाना हो गया था। कमल शर्मा का उसकी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था।

इसी बात को लेकर कमल शर्मा ने विक्रान्त को अपनी पत्नी प्रिया शर्मा व उसकी मदद कर रहे उसकी बहन व जीजा को रास्ते से हटाने के लिये विक्रान्त से बात की तो विक्रान्त ने अंकुर उर्फ बिटटू के जरिये कमल शर्मा को राजू कश्यप व कपिल उर्फ छोटू (शूटरों का मुखिया) व गोलू से मिलवाया। तथा कमल शर्मा की मां बर्षा व बहन डोली के साथ मिलकर प्रिया शर्मा व उसकी बहन व जीजा को मारने की योजना बनाई थी। प्रिया शर्मा व उसकी बड़ी बहन संगीता शर्मा व जीजा ब्रजेश कौशिक को मारने के लिये कमल शर्मा से 12 लाख रुपए तय किये थे। जिनमें से 5 लाख 50 हजार रुपए कमल शर्मा ने रंग फैक्टरी हरथला मुरादाबाद रोड पर आरोपियों को दे दिये थे।

जिसमें से गोलू व राजू कश्यप ने 50-50 हजार रुपए हम तीनों को दे दिये थे तथा शेष रकम राजू कश्यप व गोलू के पास है। जिसमें सबसे ज्यादा रुपए गोलू के पास तथा बाकी 6 लाख 50 हजार रुपए काम होने पर देने की बात तय हुई थी। प्रिया शर्मा की रेकी करने के लिये घटना करने से कुछ दिन पूर्व हम सभी लोग कमल शर्मा की बहन डोली व मां बर्षा शर्मा के साथ बिजनौर आये थे। जिन्होंने हमें प्रिया शर्मा का घर व आसपास के रास्ते व दूर से प्रिया शर्मा को भी दिखाया था।

जिसको हमने 29 अक्टूबर 2021 को योजनाबद्ध तरीके से राजू कश्यप व कपिल उर्फ छोटू व गोलू तीनों ने प्रिया शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसमें बाद में कमल शर्मा के कहने पर राजू कश्यप व गोलू 2 नवम्बर 2021 को उसके साढू ब्रजेश कौशिक को मारने के लिये आये थे। जिसमें राजू कश्यप को पुलिस ने पकड लिया था। तथा गोलू भाग गया।

कमल शर्मा के कहने पर प्रिया के बहनोई की हत्या करने जा रहे थे
आज हम तीनों भी कमल शर्मा के कहने पर उसके साडू ब्रजेश कौशिक की हत्या करने जा रहे थे कि आपने पकड लिया। इस मामले में कमल शर्मा (पति),गोपाल शर्मा (कमल शर्मा का तहेरा भाई) ,गोलू (शूटर), वर्षा (प्रिया की सास), डोली (प्रिया की ननद) की गिरफ्तारी नहीं हुई है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट टीम निरीक्षक नरेश कुमार, उप निरीक्षक जर्रार हुसैन, कांस्टेबल खालिद ,रईश अहमद, मोनू कुमार, विकास बैंसला व कपिल कुमार तथा कोतवाली निरीक्षक राधेश्याम,उप निरीक्षक धर्मेन्द्र गिरी, योगेश मावी कांस्टेबल हरेन्द्र कुमार, शिव सिंह, अंकुर चौधरी,अनुज कुमार व लवी प्रताप शामिल रहे।