बिजनौर : जच्चा-बच्चा की मौत पर परिजनों का हंगामा, लगाया लापरवाही का आरोप

बिजनौर : जच्चा-बच्चा की मौत पर परिजनों का हंगामा, लगाया लापरवाही का आरोप

बिजनौर/नजीबाबाद, अमृत विचार। जनाना अस्पताल में भर्ती जच्चा और बच्चा की मौत हो जाने पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा । परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया जो मौत के बाद मुंह खोलने पर अस्पताल कर्मियों द्वारा मारपीट की बात कह रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ अस्पताल स्टाफ ने भी …

बिजनौर/नजीबाबाद, अमृत विचार। जनाना अस्पताल में भर्ती जच्चा और बच्चा की मौत हो जाने पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा । परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया जो मौत के बाद मुंह खोलने पर अस्पताल कर्मियों द्वारा मारपीट की बात कह रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ अस्पताल स्टाफ ने भी परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाया है।

बुधवार को नगर के जनाना अस्पताल में नांगल सोती निवासी आकाश की पत्नी बरखा को प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती कराया गया। आरोप है कि रात्रि में डॉक्टर की लापरवाही के चलते बच्चे की मौत हो गई जिसके कुछ देर बाद महिला की भी मौत हो गई। जच्चा और बच्चा की मौत हो जाने पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंचे एसडीएम और पुलिस फोर्स ने किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया और शव को परिजनों के सुपुर्द किया।

परिजन जच्चा और बच्चा की मौत के बाद अस्पताल कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगा रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ अस्पताल कर्मियो ने भी स्टाफ नर्स के पति को पीटने का आरोप लगाया। अस्पताल परिसर में जगह-जगह खून की बूंदे और टूटा हुआ सामान साफ तौर पर देखा जा सकता है। फिलहाल परिजन जच्चा और बच्चा के शव को अपने घर पर ले गए हैं। लोगों की माने तो अस्पताल में महिला चिकित्सक की कोई तैनाती नहीं है जो अब केवल स्टाफ नर्स के भरोसे ही चल रहा है। स्टाफ नर्स ने भी महिला चिकित्सक की तैनाती ना होने तक डिलीवरी करने से इंकार किया है।

परिजन दीपक कुमार का कहना है कि मौत के बाद भी एंबुलेंस न मिलने से जच्चा की मौत हो गई है, अस्पताल में मरीज को देखने के लिए एक बार भी महिला चिकित्सक नहीं आई है। विनीता स्टाफ नर्स का कहना है कि अस्पताल में कुल 7 मरीज भर्ती थे जिनमें तीन की डिलीवरी हो चुकी थी। हंगामे के चलते मरीजों को डिस्चार्ज करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़ा 20 हजार का ईनामी बदमाश

ताजा समाचार

बरेली: गांव-गांव कृत्रिम गर्भधान करेगा IVRI, मोबाइल वैन के जरिये किसानों की चौखट पर पहुंचेगी टीम
बरेली: कायम रहेगी वृक्षों की विरासत, 27 विभाग मिलकर जिले में लगाएंगे 42.72 लाख पौधे
बांदा: माफिया मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत
बरेली में हाई अलर्ट, मुख्तार अंसारी की मौत के बाद SSP ने पुलिस को दिए निर्देश
माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया था मनी लॉड्रिंग का केस
दादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तो नाना थे ब्रिगेडियर, मुख्तार के रिश्ते के चाचा थे पूर्व उपराष्ट्रपति, बंटवारे में परिवार के कई सदस्य चले गये पाकिस्तान