बिजनौर की बेटी ने किया नाम रोशन, अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर का पुलिस अधीक्षक ने किया स्वागत

बिजनौर की बेटी ने किया नाम रोशन, अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर का पुलिस अधीक्षक ने किया स्वागत

बिजनौर, अमृत विचार। अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम में चयन होने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटी महिला क्रिकेटर मेघना सिंह का भव्य स्वागत किया गया। कोतवाली देहात के मोहल्ला हिन्दू कालोनी निवासी मेघना सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में चुने जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थीं। भारतीय टीम की वनडे प्रतियोगिता में अपना अहम …

बिजनौर, अमृत विचार। अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम में चयन होने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटी महिला क्रिकेटर मेघना सिंह का भव्य स्वागत किया गया।

कोतवाली देहात के मोहल्ला हिन्दू कालोनी निवासी मेघना सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में चुने जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थीं। भारतीय टीम की वनडे प्रतियोगिता में अपना अहम योगदान देने वाली मेघना सिंह गुरुवार को अपने पैतृक गांव कोतवाली देहात पहुंची जहां पर लोगों ने रोड शो निकालकर मेघना का स्वागत किया।‌ मेघना सिंह साधारण परिवार में जन्मी है।

मेघना सिंह ने महज़ आठ साल की उम्र से ही घर के बाहर बने मैदान में बच्चों के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया और कड़ी मेहनत और लगन करते हुए मेघना रोज़ सुबह 4 बजे घर से 24 किलोमीटर दूर बिजनौर के नेहरू स्टेडियम में अभ्यास करती थीं। मेघना की मेहनत रंग लाई और मेघना का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन हो गया। चयन होते ही परिजनों में खुशी का माहौल है। उसके घर और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने भी अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट की खिलाड़ी मेघना सिंह के घर पहुंच कर उन्हें गुलदस्ता देकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है उनका कहना है कि मेघना ने जनपद का नाम रोशन किया है।