बिग बॉस 15: उमर रियाज ने प्रतीक सहजपाल के प्रोफेशन का उड़ाया मजाक, देखें…
मुंबई। बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में आए दिन लड़ाई-झगड़े देखने को मिलते हैं जो फैंस को भी पसंद आती है। कुछ ऐसा ही इस बार भी बिग बॉस के घर में गेखने को मिला है। शो में टिकट टू फिनाले टास्क चल रहा है। जिसमें बीते दिन उमर रियाज (Umar Riaz) और प्रतीक …
मुंबई। बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में आए दिन लड़ाई-झगड़े देखने को मिलते हैं जो फैंस को भी पसंद आती है। कुछ ऐसा ही इस बार भी बिग बॉस के घर में गेखने को मिला है। शो में टिकट टू फिनाले टास्क चल रहा है। जिसमें बीते दिन उमर रियाज (Umar Riaz) और प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिली। बता दें, टास्क में उमर रियाज ने प्रतीक सहजपाल के प्रोफेशन का मजाक बनाया जिसके बाद बात आग की तरह बढ़ गई।
उमर रियाज ने प्रतीक सहजपाल से कहा कि वो सिर्फ चीटिंग ही कर सकता है। इसके जवाब में प्रतीक सहजपाल ने भी उमर को ‘भेड़चाल’ में चलने वाला और ‘जूते चाटने’ वाला तक बता दिया। इसके बाद उमर ने विधी पांडया के बाथरुम में नहाते वक्त प्रतीक सहजपाल की कुंडी तोड़ने वाली घटना को याद दिलाते हुए उन्हें कुंडी तोड़ने वाला तक कह दिया। प्रतीक ने उमर रियाज को कहा, ‘शर्म कर’।
इसके बाद बात बढ़ती गई और उमर रियाज ने प्रतीक सहजपाल की वकील की डिग्री तक का मजाक उड़ा दिया। उन्होंने कहा कि 5 साल एलएलबी करके भी तू रियलिटी शो ही कर रहा है। किस काम का है तू। किसी काम का नहीं है, तू रियलिटी शो ही कर सकता है। यही कर सकता है।’ प्रतीक सहजपाल निशांत भट्ट के साथ इस बात पर बात करते हुए की उमर की इस बात से काफी दुख पहुंचा है।
ये भी पढ़ें- कुछ ऐसी रही कटरीना-विक्की की रॉयल शादी, देखें…