बीएड में दाखिला लेने वालों को बड़ी राहत, लविवि ने बढ़ाया चॉइस फिलिंग का डेट

बीएड में दाखिला लेने वालों को बड़ी राहत, लविवि ने बढ़ाया चॉइस फिलिंग का डेट

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से उत्तर प्रदेश बैचलर ऑफ एजुकेशन, यूपी बीएड काउंसलिंग 17 सितंबर से शुरू हुई थी। बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए चल रही काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को लखनऊ विश्वविद्यालय ने सोमवार को बड़ी राहत देने का फैसला लिया है। प्रदेश के कई जनपदों के ये अभ्यर्थी इंटरनेट …

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से उत्तर प्रदेश बैचलर ऑफ एजुकेशन, यूपी बीएड काउंसलिंग 17 सितंबर से शुरू हुई थी। बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए चल रही काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को लखनऊ विश्वविद्यालय ने सोमवार को बड़ी राहत देने का फैसला लिया है।

प्रदेश के कई जनपदों के ये अभ्यर्थी इंटरनेट सेवा बाधित होने के कारण चॉइस-फिलिंग व सीट कन्फर्मेशन शुल्क नहीं जमा कर पा रहे थे। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने चॉइस फिलिंग और फीस जमा करने की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है।

राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि काउंसलिंग के तीसरे फेज यानी स्टेट रैंक 200001 से 350000 तक और प्रथम काउंसिलिंग के पहले व दूसरे फेज के छूटे हुए अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन और च्वाइस-फिलिंग की लास्ट डेट एक्सटेंड की जा रही है। लास्ट डेट को बढ़ाकर अब छह अक्टूबर कर दी गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे बीएड के अभ्यर्थियों को काफी हद तक राहत मिलेगी।