बिग बी ने इरफान खान के बेटे बाबिल खान को लिखा इमोशनल लेटर, कहा- ‘दोस्ती मौत को पार कर जाती है’

बिग बी ने इरफान खान के बेटे बाबिल खान को लिखा इमोशनल लेटर, कहा- ‘दोस्ती मौत को पार कर जाती है’

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक्टर इरफान खान के साथ काम किए जाने के दिनों को याद करते हुए एक लेटर लिखा है। दिवंगत एक्टर के बेटे बाबिल खान को भेजे गए एक पत्र में बिग बी ने इरफान को एक ‘महान आत्मा’ के रूप में याद किया। अपने नोट में अमिताभ ने लिखा …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक्टर इरफान खान के साथ काम किए जाने के दिनों को याद करते हुए एक लेटर लिखा है। दिवंगत एक्टर के बेटे बाबिल खान को भेजे गए एक पत्र में बिग बी ने इरफान को एक ‘महान आत्मा’ के रूप में याद किया। अपने नोट में अमिताभ ने लिखा कि दोस्ती मौत से परे है। उनके इस नोट को बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

ये नोट 17 मार्च 2022 को एक लेटरहेड पर छपा था, जिसमें बिग बी के घर प्रतीक्षा का पता था। अभिनेता के साइन और टॉप पर एक ग्रीटिंग को छोड़कर पूरा कंटेंट छपा था, जिस पर लिखा था, “माई डियर बाबिल।”

बाबिल ने लेटर का रिप्लाई कई लाल दिल वाले इमोजी के साथ कैप्शन दिया था। अमिताभ ने लिखा गया है कि, “जीवन क्षणिक है और मृत्यु अथाह है, लेकिन ‘दोस्ती’ मृत्यु को पार कर जाती है। यादें बनाई जाती हैं, जो पीछे छूट जाती हैं, उन पर एक स्थायी प्रभाव डालती हैं, और कभी नहीं भुलाई जाएंगी। हर बार हमें एक वाक्यांश के माध्यम से किसी प्रियजन की याद दिलाई जाती है। एक चुटकुला, एक हरकत। ये ऐसी चीजें हैं जो हमें मौत के बावजूद करीब रखेंगी।”

बिग बी ने आगे कहा कि, “आपके पिता इरफान एक महान आत्मा थे और जिनके जीवन को उन्होंने छुआ, वो उन्हें जानने के लिए बेहतर हैं। उन्हें बहुत याद किया जाता है।” अमिताभ ने बाबिल की मां सुतापा सिकदर और उनके छोटे भाई अयान को अपना अभिवादन भेजकर अपना लेटर खत्म किया।

आपको बता दें कि इरफान को 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर था जिसके कारन उनकी मृत्यु 29 अप्रैल, 2020 को हो गई। उन्हें आखिरी बार 2020 की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में देखा गया था।

पढ़ें-विदेश मंत्री एस जयशंकर मालदीव-श्रीलंका की पांच दिवसीय यात्रा पर हुए रवाना