America: शिकागो फायरिंग पर राष्ट्रपति बाइडेन ने जताया दुख, बोले- बंदूक हिंसा की महामारी से लड़ना नहीं छोडूंगा

America: शिकागो फायरिंग पर राष्ट्रपति बाइडेन ने जताया दुख, बोले- बंदूक हिंसा की महामारी से लड़ना नहीं छोडूंगा

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बिडेन ने इलिनोइस के उत्तरी उपनगर शिकागो के हाइलैंड पार्क में स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान गोलीबारी पर दुख जताया है। बाइडेन ने कहा, “ जिल और मैं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बेहूदा घटना से स्तब्ध हैं। मैंने गवर्नर प्रित्ज़कर और मेयर रोटरिंग …

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बिडेन ने इलिनोइस के उत्तरी उपनगर शिकागो के हाइलैंड पार्क में स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान गोलीबारी पर दुख जताया है। बाइडेन ने कहा, “ जिल और मैं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बेहूदा घटना से स्तब्ध हैं। मैंने गवर्नर प्रित्ज़कर और मेयर रोटरिंग से बात की है और उन्हें संघीय सरकार के पूर्ण समर्थन की पेशकश की है।”

Police deploy after gunfire erupted at a Fourth of July parade route in the wealthy Chicago suburb of Highland Park, Illinois, U.S. July 4, 2022 in a still image from video. ABC affiliate WLS/ABC7 via REUTERS

उन्होंने आगे कहा , “ मैंने हाल ही में पहले बंदूक सुधार कानून पर हस्ताक्षर किये हैं , लेकिन अभी और भी काम करना है। मैं बंदूक हिंसा की महामारी से लड़ना नहीं छोड़ूंगा।” सोमवार की सुबह शिकागो के हाइलैंड पार्क में स्वतंत्रता दिवस परेड के मौके पर गोलीबारी में कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी और एक बच्चे सहित 26 घायल हो गये। सीबीएस न्यूज के अनुसार घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें:- होंडुरास की जेल में एक गिरोह के सदस्यों ने की अपने छह साथियों की हत्या