भीमताल: पॉलीथिन मिलने पर 22 दुकानों के चालान, 24 हजार जुर्माना वसूला

भीमताल, अमृत विचार। जिला प्रशासन सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन उन्मूलन के खिलाफ अभियान जारी है। धारी एसडीएम योगेश मेहरा ने पॉलीथिन इस्तेमाल पर 22 दुकानों के चालान काटे। एसडीएम मेहरा ने शुक्रवार को धारी बाजार में रेस्टोरेंट, होटल, दुकानों में चेकिंग अभियान चलाया। इस मौके पर उन्होंने दुकानदारों को प्लास्टिक के पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य …

भीमताल, अमृत विचार। जिला प्रशासन सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन उन्मूलन के खिलाफ अभियान जारी है। धारी एसडीएम योगेश मेहरा ने पॉलीथिन इस्तेमाल पर 22 दुकानों के चालान काटे।

एसडीएम मेहरा ने शुक्रवार को धारी बाजार में रेस्टोरेंट, होटल, दुकानों में चेकिंग अभियान चलाया। इस मौके पर उन्होंने दुकानदारों को प्लास्टिक के पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य पर होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। फिर उन्होंने चेकिंग में दुकानो से पॉलीथिन बरामद की और 22 दुकानों का चालान काटा और 24,400 रुपये जुर्माना वसूला।

एसडीएम ने धारी में सड़क किनारे लगे कचरे के ढेर की सफाई करवाई। साथ ही रेस्टोरेंट वालों को भी कूड़ा निर्धारित स्थान पर ही फेंकने के निर्देश दिए। चेतावनी दी कि यदि निर्देशों की अवहेलना की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि धारी का अधिकांश हिस्सा वन क्षेत्र में आता है इसलिए प्लास्टिक उन्मूलन के लिए वन विभाग का सहयोग भी लिया जा रहा है। इसके अलावा बाजार में पॉलीथिन का प्रयोग करने पर दो व्यक्तियों पर भी एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।