बरेली: राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए भामाशाह ने किया त्याग- संजीव अग्रवाल

बरेली: राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए भामाशाह ने किया त्याग- संजीव अग्रवाल

बरेली, अमृत विचार। वैश्य समाज की अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका वैश्य दूत द्वारा भामाशाह महाराज की 475वीं जयंती पर गोष्ठी का आयोजन रामपुर गार्डन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने की। संजीव अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए दानवीर भामाशाह …

बरेली, अमृत विचार। वैश्य समाज की अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका वैश्य दूत द्वारा भामाशाह महाराज की 475वीं जयंती पर गोष्ठी का आयोजन रामपुर गार्डन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने की।

संजीव अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए दानवीर भामाशाह महाराज का तप त्याग और बलिदान चिर वंदनीय है। मुख्य अतिथि केवी अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र रस्तोगी एवं संभागीय परिवहन अधिकारी जय प्रकाश गुप्ता रहे। साथ ही वैश्य दूत पत्रिका का भी विमोचन किया। गीतकार डा दीपंकर गुप्त ने भामाशाह के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में संतोष गुप्ता, रोहित कुमार, प्रशांत गुप्ता, प्रदीप मलिक, सतीश यादव, सोनू कालरा, ब्रजेश मिश्रा, प्रदीप रोहिला, मनीष सक्सेना मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: लोन दिलाने के नाम पर दंपति से 1.04 लाख की ठगी, रुपये मांगने पर पीटा, महिला के कपड़े फाड़े

ताजा समाचार