Birthday Special : एक्टर बनने से पहले ‘वॉचमैन’ की नौकरी करते थे गुरमीत चौधरी, इस सीरियल ने बदल दी जिंदगी

Birthday Special : एक्टर बनने से पहले ‘वॉचमैन’ की नौकरी करते थे गुरमीत चौधरी, इस सीरियल ने बदल दी जिंदगी

मुंबई। टेलीविजन के पॉपुलर स्टार गुरमीत चौधरी आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। टीवी और कई फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर गुरमीत चौधरी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं। अपने लुक्स को लेकर वो हमेशा चर्चा में भी रहते हैं। लेकिन, बहुत कम लोग जानते हैं कि …

मुंबई। टेलीविजन के पॉपुलर स्टार गुरमीत चौधरी आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। टीवी और कई फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर गुरमीत चौधरी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं। अपने लुक्स को लेकर वो हमेशा चर्चा में भी रहते हैं। लेकिन, बहुत कम लोग जानते हैं कि गुरमीत चौधरी की जिंदगी टीवी एक्टर बनने से पहले आसान नहीं थी। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में काफी संघर्ष और मेहनत के बाद अपनी एक अलग पहचान बनाई और आज अपने दम पर गुरमीत भारतीय टेलीविजन के सुपरस्टार में से एक है। आइए जानते है उनके जन्मदिन पर उनकी जिन्दगी से जुड़े कई अनसुने किस्से…

पैसों के लिए वॉचमैन का किया काम  
गुरमीत चौधरी का जन्म 22 फरवरी, 1984 को चंडीगढ़ में हुआ था। गुरमीत के पिता सीताराम चौधरी रिटायर्ड आर्मी सूबेदार मेजर हैं और मां अनमोल होममेकर। उनके बड़े भाई गंगाराम चौधरी डॉक्टर हैं। गुरमीत बाकी स्टार्स की तरह एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई आए थे। लेकिन, उन्हें भी काफी संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने पैसों के लिए कोलाबा के एक स्टोर में वॉचमैन का भी काम किया था। बता दें कि एक्टर बनने से पहले गुरमीत चौधरी मॉडलिंग भी किया करते थे। यहां तक कि मि.जबलपुर का टाइटल भी उन्होंने अपने नाम किया था। साथ ही वो एड में भी काम करते थे जिसके उन्हें 1500 रुपए मिलते थे। एक इंटरव्यू में गुरमीत चौधरी ने कहा था कि उन्होंने यह बात सिर्फ इसलिए शेयर की थी। ताकि, मुंबई आकर एक्टर बनने का सपना देखने वाला हर शख्स प्रेरित हो सके।

टीवी पर ‘राम’ के किरदार से मिली पहचान 
साल 2008 की बात है जब गुरमीत को रामायण टीवी सीरियल के लिए राम का रोल करने के लिए चुना गया और इस रोल को उन्होंने इस तरह निभाया कि लोगों के दिल में बस गए। टीवी पर ‘राम’ के किरदार ने ही गुरमीत चौधरी को पहचान दिलाई थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘लगातार तीन सालों तक काम करने के बाद मुझे लगा कि फिल्म में काम करना चाहिए और इस दौरान कई लोगों ने मुझसे कहा कि तुम टीवी स्टार हो। लोग तुम्हें फ्री में टीवी पर देखते हैं। फिर क्यों पैसे देकर स्क्रीन पर देखने आएंगे। उन्होंने ऐसी मुश्किलों का बहुत सामना किया है।’

देबीना पर आया गुरमीत का दिल
2004 में गुरमीत चौधरी की मुलाकात मुंबई में टेलीविजन की दीवा देबिना बनर्जी से हुई थी, दोनों ने सीरियल रामायण में एक साथ काम किया था। सीरियल में गुरमीत ने जहां राम का करिदार निभाया था वहीं देबीना सीता के रोल में नजर आईं थी। तब किसे पता था कि रील लाइफ के राम सीता रीयल लाइफ में भी एक दूसरे के हो जाएंगे। सेट पर ही दोनों की नजदीकियां बढ़ीं, पहले दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने 2011 में शादी कर ली थी। दोनों ने अपने संघर्ष भरे दिनों को भी साथ में देखा है। देबीना बनर्जी ने एक इंटरव्यू में शेयर किया था कि रामायण के पहले लगभग तीन सालों तक उनके पास कोई काम नहीं था। पैसे भी नहीं होते थे। घर में ही खाना बनाते थे। जो सब लोगों ने लॉकडाउन में किया हमने सब पहले ही कर लिया था।’

जल्द बनेंगे पेरेंट्स
गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं। इस बात की जानकारी गुरमीत ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के सथ शेयर की थी। गुरमीत ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर पत्नी देबिना के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें देबिना का बेबी बंप नजर आ रहा है। इस फोटो को शेयर करते हुए गुरमीत ने कैप्शन में लिखा, “दो से तीन बनने की और, चौधरी जूनियर आने वाला है। आपके आशीर्वाद की जरूरत है।”

इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं गुरमीत
रामायण के अलावा ये कपल डांस रिएलटी शो ‘नच बलिए 6’ में भी नजर आ चुका है। देबीना जहां टीवी सीरियल्स में काम कर रहीं है। वहीं गुरमीत ‘खामोशियां’ और ‘वजह तुम हो’ और फिल्म ‘पलटन’ में गुरमीत अहम किरदार निभा चुके हैं।

ये भी पढ़ें : ‘नागिन 6’ में अनोखे लुक में दिखीं तेजस्वी प्रकाश, फोटो देखकर ‘सीजन 5’ की नागिन ने कही यह बात